UP Politics: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने साल 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है.एक साक्षात्कार में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं यह घोषणा कर सकता हूं कि साल 2027 के चुनाव में सपा अर्धशतक नहीं लगा पाएगी. भारतीय जनता पार्टी 300 पार सीटों के साथ सरकार बनाएगी.
उन्होंने कहा कि लोग विकास, सुरक्षा और सुशासन चाहते हैं. लोग गुंडागर्दी नहीं चाहते हैं. केशव मौर्य ने कहा कि जिस भी दिन चुनाव होंगे पार्टी 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी.
उपमुख्यमंत्री ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हमारी सरकार के फैसलों से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है. स्वास्थ्य से लेकर सड़क, आवास और बिजली तक का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है. हमने सरकार में आने के बाद पूर्ववर्ती सरकार द्वारा राशन के मामले में की जा रही बेईमानी को रोका है.
संगठन सरकार से बड़ा वाले बयान पर भी बोले केशव
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बाद 'संगठन बड़ा है सरकार से' बयान पर केशव ने कहा कि मैंने जो बयान दिया था उसका परिपेक्ष्य इतना था कि सरकार और संगठन दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. संगठन नहीं होता तो चुनाव कैसे लड़ते, चुनाव नहीं लड़े तो सरकार कैसे बनती. तो ऐसे में मूल संगठन है. यह बात हाईकमान भी मानती है. हमारे पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय आते हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय में पार्टी को नहीं बुलाते. संगठन के कारण सरकार बनती है. सरकार से संगठन नहीं बनती.
यह पूछे जाने पर कि क्या संगठन और सरकार में तालमेल अच्छा है... ?केशव ने कहा कि दोनों के बीच अच्छा तालमेल है. हमने उपचुनाव में 10 में से 8 सीटें जीते हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों और टिप्पणियों को लेकर केशव ने कहा कि वह जिस भाषा में बात करते हैं, वह मैं नहीं कर सकता. इनकी अपमानजनक बातों का जवाब, यूपी की जनता अपने वोट के माध्यम से बीजेपी को जिता कर देगी.
2027 के चुनाव पर क्या है अखिलेश का दावा?
दूसरी ओर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव का दावा है कि साल 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी सरकार बनाएगी. उनका दावा है कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है.महिलाओं को न्याय नहीं मिल रहा है और बीजेपी में ही फूट है.