UP Politics: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलावर हैं. यूपी के फिरोजाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर फिर से निशाना साधा है. फिरोजाबाद की ग्राम पंचायत कोटकी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव बेरोजगार हो गए हैं और उनकी आंख पर समाजवादी चश्मा चढ़ा है.
इस कार्यक्रम में जब डिप्टी सीएम से पूछा गया कि अखिलेश यादव ने यह कहा है कि जो पहली सम्मिट हुई है उससे कोई लाभ नहीं हुआ है लोग बेरोजगार हो गए हैं. इस सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव खुद बेरोजगार हो गए हैं उनको अपनी बेरोजगारी ध्यान में आती है उन्हें प्रदेश का विकास ध्यान में नहीं आता. प्रदेश के अंदर किसी गांव, मोहल्ले, जिले में पूछें सभी जगह पूछो और सबको पता है पूरे देश में पूछो विकास हो रहा है. अखिलेश यादव तनाव में है, जब समाजवादी पार्टी का चश्मा उतारेंगें तब उन्हें सब कुछ दिखेगा. जब तक चश्मा नहीं उतारेंगे तब तक कुछ भी नहीं दिखेगा.
ओबीसी आरक्षण को नहीं होने देंगे खत्म
इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को खत्म करने के आरोप पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि जो ओबीसी का आरक्षण है चाहे अनुसूचित जाति का आरक्षण हो जनजाति का आरक्षण हो कोई दुनिया की ताकत इसे समाप्त नहीं कर सकती है. इस आरक्षण को ना ही हम समाप्त होने देंगे, उत्तर प्रदेश में विशेष तौर से नगर निकाय चुनाव को लेकर के जो लोग मुद्दे बनाने की कोशिश कर रहे थे इसलिए हमने पहले ही कहा था बिना ओबीसी आरक्षण के बिना हम चुनाव नहीं कराएंगे.
आवारा पशुओं के लिए आपको करनी होगी मदद
वहीं डिप्टी सीएम ने मंच से कहा कि गांव में जो आवारा पशु घूम रहे हैं उनको भी मैंने देखा है, उससे किसान परेशान हैं मुझे पता है. हालांकि इन आवारा पशुओं को सही जगह पहुंचाने के लिए आप लोगों को हमारी मदद करनी होगी. जो कोई भी आवारा पशु आपको दिखे उसे आप गौशाला में छोड़ कर आएं, जिससे सभी आवारा पशु गौशाला में पहुंच जाएंगे और परेशानी नहीं होगी. अगर गौशाला में जगह नहीं है तो हम और जगह की व्यवस्था करेंगे.
पिछली सरकारों में होता था भ्रष्टाचार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार होता था सरकार में आना उनका मकसद भ्रष्टाचार करना और अपराधियों की मदद करना. पहले जो सरकार होती थी जब अपराधियों को पुलिस से डरना पड़ता था लेकिन अब अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं या जेल जा रहे हैं. पहले आप लोगों को नौकरी लगाने के लिए पैसा देना पड़ता था उत्तर प्रदेश की सरकार में नौकरी के लिए कोई रुपया नहीं देना है. हम भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे कोई भी आप से रुपया मांगे आपको भ्रष्टाचार दिखे तो आप तुरंत शिकायत करें.