UP Politics: '12वीं पास सपा पर PHD का प्रयास ना करें', केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर उदयवीर सिंह का पलटवार
UP News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के सपा को लेकर दिए बयान पर पूर्व एमएलसी और सपा नेता उदयवीर सिंह ने पलटवार किया. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि सपा 25 साल तक सत्ता में वापस नहीं आएगी.
Udayveer Singh On Keshav Prasad Maurya: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ( Keshav Prasad Maurya) के सपा को लेकर दिए बयान पर पूर्व एमएलसी और सपा नेता उदयवीर सिंह (Udayveer Singh) ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वह 12वीं पास करके इंटरमीडिएट करने वाले लोग हैं, सपा पर पीएचडी का प्रयास ना करें. जनता ने उन को हरा दिया था, लेकिन पार्टी जीती तो मंत्री बन गए. उन्होंने कहा कि पिछले बजट का पता नहीं, इस बार क्या करेंगे पता नहीं. उन्होंने सपा के लिए उल्टे सीधे बयान देते रहते हैं, जिस पद पर बैठे जनता के लिए अपना काम करें. केशव प्रसाद मौर्या ने कहा था कि सपा 25 साल तक सत्ता में वापस नहीं आएगी.
उदयवीर सिंह ने ये कहा
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर की सावधान यात्रा पर उदयवीर सिंह ने कहा कि राजभर की यात्रा है वह देखें. सपा अपना काम अपने कार्यकर्ताओं को देख रही. जो जनता को दर्द देने वाली बीजेपी सरकार, सपा उसको देख रही. हमारी तरफ से राजभर आजाद हैं, वो जहां जाना चाहें जाएं, जनता उन्हें देखेगी.
आजम खान के गनर लौटाने पर उदयवीर सिंह ने कहा कि जहां पूरा प्रशासन कई साल से षड्यंत्र कर रहा हो, उल्टे सीधे मुकदमे लिख रहा हो, झूठे साक्ष्य बना रहा हो. उन्होंने कहा कि कानून और संविधान का प्रयोग सपा लीडरशिप को प्रताड़ित करने के लिए किया जा रहा हो, तो उस व्यवस्था पर कौन भरोसा करेगा.
नीतीश को अपने मित्र दल कहा
अपना दल कमेरवादी की कृष्णा पटेल और बिहार के सीएम नितीश कुमार की मुलाकात पर कहा कि नीतीश विपक्षी दल के बहुत से नेताओं से मिल रहे. उनका राजनीतिक और व्यक्तिगत संबंध हो सकता है. राजनीति में मुलाकातें होती रहती और होनी चाहिए. वह दोनों ही हमारे मित्र दल के हैं.