UP Politics: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में मांग की गई है कि चुनाव रद्द किया जाए. भदोही लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी रहे ललितेश पति त्रिपाठी ने याचिका दाखिल की है. उन्होंने मांग की है कि बीजेपी सांसद का निर्वाचन अमान्य किया जाए.
इस संदर्भ में सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि किसी अन्य दल का सदस्य रहते हुए भाजपा के चुनाव चिन्ह पर 78-भदोही लोकसभा से उम्मीदवार बन कर डॉ विनोद कुमार बिंद ने संविधान की 10वीं अनुसूची एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के नियमों का उल्लंघन किया है.
त्रिपाठी ने लिखा कि इसी आधार पर आज मैंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नियमों के अनुसार रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष एक चुनाव याचिका प्रस्तुत कर यह मांग की है कि 78-भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में डॉ विनोद कुमार बिंद का निर्वाचन अमान्य घोषित किया जाए.
इस संदर्भ में एबीपी लाइव से बातचीत में टीएमसी नेता ने कहा कि मतगणना संपन्न होने के 45 दिन के भीतर प्रत्याशी इलेक्शन पिटिशन दाखिल कर सकता है. विनोद कुमार बिंद की सदस्यता के दावे पर ललितेश ने कहा कि संभव है कि बीजेपी को लगा होगा अगर वह चुनाव हार जाएंगे तो विधायकी बची रहेगी. इन्होंने नियमों को ताक पर रखकर चुनाव लड़ा. अदालत से अपील है कि इस मामले में जल्द सुनवाई हो.
इस मामले पर बीजेपी सांसद विनोद कुमार बिंद से संपर्क करने की कोशिश की गई हालांकि उनसे बात नहीं हो पाई.
यूपी BJP में 'कलह' के बीच प्रयागराज में अहम बैठक, डिप्टी सीएम केशव मौर्य होंगे शामिल
सपा-कांग्रेस ने दिया था झटका
4 जून को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को सपा और कांग्रेस के अलायंस ने तगड़ा झटका दिया था. मिशन 80 लेकर चली बीजेपी को सिर्फ 33 सीटों से संतोष करना पड़ा था. बात भदोही सीट की करें तो बीजेपी ने निषाद पार्टी के नेता विनोद कुमार बिंद को प्रत्याशी बनाया था. विनोद कुमार बिंद ने बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ा था.
भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीट सपा ने अपने कोटे से पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल टीएमसी को दी थी. टीएमसी के नेता ललितेश पति त्रिपाठी यहां से उम्मीदवार थे, जिन्हें 44072 मतों से हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी प्रत्याशी विनोद कुमार बिंद पहले मंझवा से विधायक थे. वह निषाद पार्टी के टिकट पर साल 2022 के चुनाव में मीरजापुर जिले की मंझवा सीट से विधायक चुने गए थे.