UP Politics: बसपा से निलंबन के दो महीने बाद अब इस पार्टी का दामन थामेंगे दानिश अली, कल होगा औपचारिक एलान
BSP से निष्कासित दानिश अली को लेकर बड़ी खबर आई है. सूत्रों का दावा है कि वह लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में शामिल होंगे.
Danish Ali News: बहुजन समाज पार्टी से दिसंबर 2023 में निष्कासित उत्तर प्रदेश स्थित अमरोहा के सांसद दानिश अली, शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वह राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से शामिल होंगे.
इससे पहले दानिश अली ने गुरुवार को ही इस आशय के संकेत दिए थे. सोशल मीडिया साइट एक्स पर दानिश ने लिखा था- मेरे संसदीय क्षेत्र #Amroha में 24 फ़रवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी का हार्दिक स्वागत है. अमरोहा की जनता हमेशा देश को जोड़ने वाली शक्तियों के साथ खड़ी रही है और आपकी यात्रा को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
SP-Congress Alliance: सपा-कांग्रेस गठबंधन पर RLD चीफ जयंत चौधरी ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
सुर्खियों में थे दानिश अली
अमरोहा से सांसद दानिश अली हाल ही में काफी सुर्खियों में रहे थे. दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन पर संसद के अंदर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए बिधूड़ी से पूछा था कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाए. गौरतलब है कि 2019 में लोकसभा चुनाव में बसपा ने दानिश अली को अमरोहा सीट से उम्मीदवार घोषित किया था. दानिश अली ने भी मायावती की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विजय प्राप्त की थी.