UP Politics: रालोद मुखिया जयंत चौधरी की घेराबंदी के लिए लोकदल ने बनाया प्लान, पश्चिमी यूपी से होगी तैयारी
Bijnor News: पश्चिमी यूपी में ताकत दिखाने के लिए लोकदल "विजय संकल्प महारैली" करने जा रही है. बिजनौर लोकसभा के मीरापुर में ये महारैली रखी गई है.जिसमें जन सैलाब उमड़ने का दावा पार्टी नेताओं ने किया है.
UP Lok Sabha Election 2024: पश्चिमी यूपी में लोकदल ने आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी के लिए मुश्किलें और नई चुनौतियां खड़ी करने की तैयारी कर ली है. लोकदल की नजर जयंत चौधरी के उस वोट बैंक पर है जो उनके बीजेपी के साथ जाने के फैसले से नाराज है. लोकदल पश्चिमी यूपी की बिजनौर लोकसभा से चुनावी शंखनाद करने जा रही है. साथ ही जयंत चौधरी की घेराबंदी भी करेगी. लोकदल की इस महारैली पर सभी दलों की निगाहें टिकी हैं.
पश्चिमी यूपी में अपनी ताकत दिखाने के लिए लोकदल "विजय संकल्प महारैली" करने जा रही है. तनेजा कोल्ड स्टोर के सामने खतौली रोड मीरापुर में इस रैली में जन सैलाब उमड़ने का दावा पार्टी नेताओं की तरफ से किया जा रहा है. बिजनौर लोकसभा के मीरापुर में ये महारैली रखी गई है. महारैली को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही है. जिसके लिए गांव गांव जनसंपर्क कर भारी भीड़ जुटाने की हर कोशिश की गई है. महारैली का फोकस किसानों, मजदूरों और नौजवानों पर है. इस महारैली से ये भी तय हो जाएगा की लोकदल पश्चिम में कितनी मजबूत है.
जयंत चौधरी से नाराज वोट बैंक पर नजर
लोकदल लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी में अपनी जड़े जमाना चाहता है. राष्ट्रीय लोकदल मुखिया जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ जाने के फैसले से नाराज लोगों को लोकदल से जोड़ने के लिए भी पूरी ताकत झोंकी रही है. लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह लगातार पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं. बिजनौर लोकसभा के मीरापुर में विजय संकल्प महारैली कर वो लोकदल की पश्चिमी यूपी में बढ़ती ताकत का अहसास कराना चाहते हैं. मीरापुर के बाद पुरकाजी और बिजनौर में भी बड़ी जनसभाएं की जाएंगी. लोकदल को लगता है कि जयंत के बीजेपी के साथ जाने से पश्चिमी यूपी की धरती उसके लिए उपजाऊ हो सकती है.
बिजनौर लोकसभा सीट से चुनावी शंखनाद करना भी लोकदल की बड़ी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. चूंकि सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी से गठबंधन में जो सीट आरएलडी को मिलेंगी उसमें बिजनौर लोकसभा सीट भी शामिल है. लोकदल बिजनौर लोकसभा सीट पर जयंत चौधरी की घेराबंदी की तैयारी में हैं. यहां आरएलडी से जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा उससे सियासी मैदान में दो दो हाथ करने को लोकदल तैयार है.
कई नेता लोकदल ज्वाइन करने की तैयारी में
लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह का दावा है कि कई पार्टियों के नेता हमारे संपर्क में हैं जो जल्द ही लोकदल ज्वाइन करेंगे. राष्ट्रीय लोकदल के भी कई नेताओं ने संपर्क साधा है, क्योंकि जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ जाने के फैसले से पार्टी में एक धड़ा बेहद नाराज है और जल्द पता चल जाएगा कि कौन कौन हमारे साथ आएगा. पश्चिमी यूपी की जनता बदलाव चाह रही है और लोकदल की तरफ देख रही है. गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान और हर तबका हमसे जुड़ना चाहता क्योंकि उन्हें लगता है कि लोकदल उनकी मजबूत आवाज बनेगा.
ये भी पढ़ें: UP Accident: कासगंज हादसे में 23 लोगों की मौत, आज होगा अंतिम संस्कार, सीएम योगी ने दो मंत्रियों को भेजा