UP Politics: निकाय चुनाव से पहले मायावती ने पार्टी नेताओं संग की बैठक, कहा - बनें बीजेपी का सार्थक विकल्प
बसपा चीफ और पूर्व सीएम मायावती ने स्थानीय निकाय चुनाव से पहले पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. इस बैठक में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
UP News: आगामी निकाय चुनाव (Local Body Elections) को लेकर बसपा ने भी कमर कस ली है. चुनाव की रणनीति पर मंथन को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने शनिवार को प्रदेश स्तरीय बड़ी बैठक की. पार्टी कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में प्रदेश भर से जोनल कोऑर्डिनेटर, सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. मायावती ने पार्टी संगठन में पुनर्गठन के बाद वरिष्ठ लोगों को नई जिम्मेदारी दी है. पार्टी पदाधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव लड़ने के निर्देश दिए हैं. मायावती ने पार्टी के जनाधार को तेजी से बढ़ाकर बीजेपी (BJP) का सही और सार्थक विकल्प बनने के लिए कहा.
जनसंख्या नीति पर यह बोलीं मायावती
चुनाव तैयारी पर बात करते हुए मायावती ने कहा कि पार्टी के मिशनरी कार्यों के लिए छोटी-छोटी कैडर मीटिंग करने पर जोर दिया जाए. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन पाने के लिए बीजेपी को सत्ता सौंपने का लोगों का अनुभव काफी खराब रहा और लोग इससे दुखी हैं. मायावती ने आरएसएस की जनसंख्या नीति और धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि ये सब महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, हिंसा, तनाव से ध्यान बांटने के लिए बेसुरा राग अलाप रहे हैं. यह बीजेपी सरकार की विफलता से ध्यान हटाने की सोची-समझी रणनीति है. मायावती ने प्रदेश की कानून- व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.
जन्मदिन पर महंगा तोहफा देने पर लगाई पाबंदी
मायावती ने अपने जन्मदिवस को लेकर भी निर्देश दिए. मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को होता है. बैठक में मायावती ने पार्टी के लोगों को इस अवसर पर कीमती उपहार तोहफे लेकर आने पर पाबंदी लगाई. उन्होंने कहा कि पार्टी हित में हमेशा की तरह सीधे तौर पर आर्थिक सहयोग देना बेहतर होगा जिससे चुनाव में खर्च की भरपाई की जा सके. साथ ही ये भी कहा कि उनके जन्मदिवस को गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करके मनाया जाए. मायावती ने विशेष सदस्यता अभियान की प्रगति रिपोर्ट ली. इसके साथ ही निकाय चुनाव के मद्देनजर फिलहाल सदस्यता अभियान को स्थगित रखने के निर्देश दिए.
मायावती के बयान पर ब्रजेश पाठक ने दिया यह जवाब
उधर, बसपा की बैठक में मायावती के बयान पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी, पीएम मोदी के गरीब कल्याण की नीतियों के भरोसे जनता का विश्वास जीत चुकी है. दिन प्रतिदिन बीजेपी के समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है. आम जनता का आशीर्वाद लगातार बढ़ता जा रहा है. 2014 के बाद जितने भी चुनाव हुए हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है. नगर निकाय के चुनाव में जब परिणाम आएगा बीजेपी बड़ी बहुमत से जीत हासिल करेगी. 2024 के चुनाव में यूपी की लोकसभा की सभी सीटें जीतेंगे. यूपी में कानून का राज स्थापित हुआ है.
ये भी पढ़ें -
Barabanki News: मुलायम सिंह यादव को याद कर पूर्व कैबिनेट मंत्री बोले- 'नेताजी' का जाना राजनीति का बड़ा नुकसान