UP Politics: 'उनका काम नहीं बन पाया' पल्लवी पटेल पर मनोज पांडेय के इस बयान ने बढ़ाया सस्पेंस
माजवादी पार्टी के पूर्व नेता मनोज कुमार पांडे गुरुवार को अयोध्या जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने Pallavi Patel को लेकर अहम बयान दिया है.
UP Politics: समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता मनोज पांडेय ने अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर सस्पेंस बढ़ गया है. पल्लवी पटेल के बयान पर मनोज पांडेय ने कहा, 'उनका भी काम नहीं बन पाया है, उनको आत्ममंथन करने की जरूरत है कि कहां खड़ा होना चाहिए और कहां क्या बोलना चाहिए.'
बता दें समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता मनोज कुमार पांडे गुरुवार को अयोध्या जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. अयोध्या दौरे से पहले मनोज पांडेय ने कहा कि 'प्रभु श्री राम के दर्शन का सौभाग्य आज हमें सहपरिवार मिल रहा है. भगवान राम के दर्शन से हमें अपने विधानसभा क्षेत्र, अपने जनपद और प्रदेश के तमाम लोग जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हैं, उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की ताकत मिलेगी.'
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने खुलकर जताई नाराजगी, कर दिया बड़ा एलान, कहा- राज पाट नहीं मिला तो...
दोनों ने कभी खुलकर कोई बात नहीं की
बता दें राज्यसभा चुनाव में पल्लवी पटेल ने सपा प्रत्याशी रामजीलाल सुमन को वोट किया था लेकिन उससे पहले दावा किया जाता है कि उनकी और अखिलेश यादव के बीच बहस हो गई थी. हालांकि इस मामले पर अखिलेश और पल्लवी, दोनों ने कभी खुलकर कोई बात नहीं की.
इतना ही नहीं मतदान संपन्न होने के बाद पल्लवी के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सरगर्मी बढ़ा दी. पल्लवी ने सीएम योगी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए उनका आभार.
इसके बाद पल्लवी ने एक और ट्वीट में सपा के बागी विधायकों पर भी जुबानी हमला किया था. उन्होंने लिखा था- जो लोग अपनी राजनीतिक जननी (दल ) से द्रोह को राम के नाम से छिपा रहें हैं,वो याद रखें की आज तक किसी रामभक्त,किसी हिंदू ने अपने बच्चे का नाम “विभीषण” नहीं रखा …. स्वजन द्रोह से तो “राम “ भी मुक्ति नहीं देते…!
पल्लवी के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कई सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं मनोज पांडेय के बयान ने सस्पेंस और बढ़ा दिया है.