UP News: काशी विश्वनाथ में राहुल गांधी की फोटो के मामले में मनोज तिवारी बोले- मेरा भी फोन रखा जाता है
दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि - दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को 2024 और 2029 की तैयारी के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि उन्हें अपने द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बारे में हिसाब देना चाहिए.
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दसवें सीजन से जुड़े एक कार्यक्रम को लेकर दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के वाराणसी को लेकर शराब वाले बयान पर मनोज तिवारी ने कहा कि - राहुल गांधी काशी की संस्कृति ही नहीं जानते तो काशी के युवाओं को क्या पहचानेंगे. वर्ना काशी तो संतो की नगरी है, मोक्ष की नगरी है,यह संगीत की नगरी है. इस शहर के लिए नशेड़ी जैसे शब्द का प्रयोग करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इसे स्पोर्ट्स का हब बनाने का प्रयास कर रहा हूं.
इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान फोन रखने को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि मंदिर में मेरा भी मोबाइल रखवा दिया जाता है. मैं भी सांसद हूं और राहुल गांधी भी सांसद है. दरअसल राहुल गांधी वहां के नियम और कानून का पालन ही नहीं करना चाहते.
दिल्ली सीएम के बिल्कुल पास है जेल का दरवाजा - बीजेपी सांसद
दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि - दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को 2024 और 2029 की तैयारी के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि उन्हें अपने द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बारे में हिसाब देना चाहिए. जेल का दरवाजा उनके बिल्कुल पास है. उससे कैसे बचे यह उन्हें सोचना चाहिए. बोलने के लिए तो कोई कुछ भी बोल सकता है, मुंगेरी लाल के हसीन सपने भी बहुत सारे होते हैं.
जनता की नजरों से गिरने के बाद गठबंधन का कोई फायदा नहीं हैृ- तिवारी
सपा कांग्रेस गठबंधन को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि - इससे पहले भी वह एकजुट थे लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ. जनता की नजरों से गिर जाने के बाद चाहे कोई कितना भी गठबंधन कर ले, इसका कोई फायदा नहीं होगा. इसके अलावा मनोज तिवारी ने कहा कि - हम वाराणसी को पूरी तरह विकसित होते हुए देखना चाहते हैं. यहां पर एक वृहद स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो, जहां सभी वर्ग से आने वाले लोगों को खेलने का अवसर मिल सके.