UP Politics: उत्तर प्रदेश के रामपुर में बेटे की शादी को लेकर बहुजन समाज पार्टी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पार्टी ने पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रहे सुरेन्द्र सिंह सागर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. सुरेन्द्र सागर 29 साल से बसपा के साथ जुड़े हुए थे और उन्होंने अपने बेटे की शादी अंबेडकर नगर के विधायक की बेटी से की है.


बसपा के चार बार जिलाध्यक्ष रहे सुरेन्द्र सागर के साथ-साथ पार्टी ने वर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद सागर को भी हटा दिया है. उन्हें भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इस बड़े बदलाव से जिला उपाध्यक्ष मौलाना फुरकान भी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं.


बसपा ने निष्कासन की बताई ये वजह
बसपा हाई कमान ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते सुरेन्द्र सिंह सागर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. सुरेन्द्र सागर का कहना है कि वह 1995 से बसपा से जुड़े हैं और उनका निष्कासन अविश्वसनीय है, हालांकि इस पर वह ज्यादा बयानबाजी नहीं करना चाहते. बीते दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है इस बदलाव ने जिले के बसपा नेताओं को चौंका दिया है और पार्टी में एक नई दिशा की ओर संकेत दिया है.


पार्टी ने ज्ञान प्रकाश बौद्ध को रामपुर का नया जिला अध्यक्ष बनाया है. ज्ञान प्रकाश बौद्ध ने प्रेस नोट जारी कर सुरेन्द्र सागर , प्रमोद कुमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में पार्टी से निष्कासित किया है. कहा जा रहा है की पूर्व दर्जा राज्यमंत्री रहे सुरेन्द्र सिंह सागर ने अपने बेटे की शादी सपा नेता की बेटी से कराने इस वजह से उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई है. 


संभल हिंसा में तोड़फोड़ करने वालों की भरपाई किससे? योगी सरकार के मंत्री का बड़ा दावा