आकाश आनंद के बाद मायावती का एक और भतीजा सियासत में? सामने आई ये तस्वीर
UP Politics: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन के मौके पर एक खास तस्वीर सामने आई जिसके बाद सियासी पंडितों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं.
UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का बुधवार, 15 जनवरी 2025 को जन्मदिन मनाया जा रहा है. पार्टी के नेता इस मौके पर जिलों और ब्लॉक्स पर कई कार्यक्रम कर रहे हैं. इस बीच राजधानी लखनऊ में बसपा चीफ ने एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान एक खास तस्वीर सामने आई जिसे खुद बसपा चीफ के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है.
मायावती के जन्मदिन पर आज उनके मंच पर एक नयी एंट्री हुई है. पहली बार आकाश आनंद के छोटे भाई ईशान आनंद को भी मंच पर स्थान मिला है. मंच पर सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद दिखे.
15-01-2025-BSP PRESS RELEASE- BEHEN MAYAWATI JI DURING 'JANKALYANKARI DIWAS' PRESS CONFERENCE pic.twitter.com/sf7iB2un5G
— Mayawati (@Mayawati) January 15, 2025
वहीं एक अन्य तस्वीर में मायावती के ठीके पीछे आकाश आनंद और ईशान आनंद चल रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या आकाश के बाद ईशान भी सियासत में आएंगे?
दूसरी सरकारें कर रहीं नकल- मायावती
उधर, अपने जन्मदिन पर आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व सीएम ने कहा कि नए साल के पहले महीने में पार्टी के लोग आज मेरे जन्मदिन को 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मना रहे हैं. इस कार्यक्रम में हम जनता को मेरे मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों के बारे में बताएंगे, जिससे गरीबों, दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के जीवन में बदलाव आया. अन्य दलों की राज्य सरकारें मेरी सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं की नकल कर रही हैं.'
मायावती ने कहा कि 'मेरी सरकार ने मजदूरों, व्यापारियों, बेरोजगारों, महिलाओं, युवाओं और विकलांगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लाईं, जिनसे लोगों को काफी फायदा हुआ है. पार्टी के नेता राज्य में फिर से बसपा की सरकार बनाने के लिए काम कर रहे हैं.'