Karpuri Thakur Bharat Ratna: बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने के एलान का स्वागत करते हुए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने केंद्र से बड़ी मांग की है. 


सोशल मीडिया साइट एक्स पर मायावती ने लिखा- देश में खासकर अति-पिछड़ों को उनके संवैधानिक हक के लिए आजीवन कड़ा संघर्ष करके उन्हें सामाजिक न्याय व समानता का जीवन दिलाने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर को आज उनकी 100वीं जयंती पर अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित.



उन्होंने लिखा- बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे देश के ऐसे महान व्यक्तित्व कर्पूरी ठाकुर को देर से ही सही अब भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत. देश के इस सर्वोच्च नागरकि सम्मान के लिए उनके परिवार व सभी अनुयाइयों आदि को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.


बसपा चीफ ने मांग की है कि इसी प्रकार दलितों एवं अन्य उपेक्षितों को आत्म-सम्मान के साथ जीने व उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बीएसपी के जन्मदाता एवं संस्थापक  कांशीराम का योगदान ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है, जिन्हें करोड़ों लोगों की चाहत अनुसार भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करना जरूरी.


CM ममता बनर्जी के एलान के बाद कांग्रेस नेता ने इंडिया को बताया दलदल, कहा- अभी तो और...


डिप्टी सीएम ब्रजेश और उपमुख्यमंत्री केशव ने कही ये बात
इसी मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "1986 और 2024 के बीच कितना बड़ा अंतर है. जिस महापुरूष को सबसे पहले भारत रत्न दिया जाना चाहिए था उन्हें सम्मानित करने का काम कांग्रेस की सरकारों ने नहीं किया. मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं. आज 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर का शताब्दी वर्ष भी है. बिहार ही नहीं वे(कर्पूरी ठाकुर) पूरे देश विशेषकर पिछड़ों, वंचितों और गरीबों के मुख्यमंत्री थे. "


इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, " प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत बड़ा काम किया है. ये निर्णय दर्शाता है कि प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में सर्वमान्य नेता है. कर्पूरी ठाकुर  का पूरा जीवन पिछड़ों और प्रताड़ित लोगों की सेवा में बीत गया, लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने उन्हें इस प्रकार का सम्मान देने का नहीं सोचा.: