UP News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने जहांगीरपुरी इलाके और अन्य राज्यों में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को उन अफसरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिनकी वजह से अवैध निर्माण हुए थे.
मायावती ने ट्वीट किया, "दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में अवैध निर्माण की आड़ में बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, जिससे गरीब लोग प्रभावित हो रहे हैं, जबकि सरकार को उन अधिकारियों के खिलाफ भी सख्ती करनी चाहिए, जिनके भ्रष्टाचार की वजह से अवैध निर्माण हो रहे हैं."
CM योगी का बड़ा निर्देश- यूपी में अब नए स्थानों पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "देश में जहां भी दंगे व हिंसा होती है, वहां कार्रवाई के नाम पर तुरंत बुलडोजर चलाया जाना, जिसमें गरीब लोग भी पिस रहे हैं, उचित नहीं है, बल्कि जो मूल दोषी हैं तो उनके खिलाफ ही सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए."
मायावती ने एक विशेष समुदाय के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के आरोपों का परोक्ष संदर्भ देते हुए कहा, "साथ ही, धर्म को भी इसके लिए इस्तेमाल करना उचित नहीं. इससे देश में आपसी सद्भाव खत्म होगा और देश विरोधी ताकतें भी इसका गलत फायदा उठा सकती हैं. इस मामले में सरकारों को जरूर सोचना चाहिए. बसपा की यही सलाह है."
गौरतलब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत लोगों के भवनों पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:
Azam Khan News: इस बार घर पर ही ईद मना सकते हैं आजम खान, हफ्ते भर में जेल से रिहाई की उम्मीद