UP Politics: 'सांप्रदायिक एजेंडे पर काम कर रही योगी सरकार', BSP चीफ मायावती का बड़ा आरोप
UP Politics: मायावती कहा था कि राजनीति में घोर स्वार्थी, जातिवादी, सांप्रदायिक और आपराधिक तत्वों का चरम काफी बढ़ गया है. इसकी वजह से सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए बीएसपी ही एक मात्र विकल्प है.
![UP Politics: 'सांप्रदायिक एजेंडे पर काम कर रही योगी सरकार', BSP चीफ मायावती का बड़ा आरोप UP Politics Mayawati Said Yogi government an example in country in working on communal agenda UP Politics: 'सांप्रदायिक एजेंडे पर काम कर रही योगी सरकार', BSP चीफ मायावती का बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/3005c11593b5203f4f819cd46dc0cfa11659088181_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mayawati Attacks on UP Government: बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार नफरती, जातिवाद, सांप्रदायिक एजेंडे पर काम करने में देश में एक मिसाल है. उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के बार-बार कहने के बाद भी यूपी सरकार के काम-काज में सुधार नहीं हो रहा है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ये बातें शनिवार को 4 राज्यों के प्रभारियों के साथ दिल्ली में हुई बैठक के बाद कही.
गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले भी मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि यूपी की बीजेपी सरकार में जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार और नेताओं की आपसी घमासान से जनहित के साथ-साथ विकास न जाने कब तक और कितने लंबे समय तक प्रभावित होता रहेगा. मायावती ने कहा था कि इनके विकास के दावे का ये हाल है कि नया बहुचर्चित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चार दिन में ही धंस गया.
ये भी पढ़ें- UP Politics: आखिर क्यों बदले-बदले से नजर आ रहे हैं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, इन तस्वीरों से समझिए
साथ ही मायावती कहा था कि ऐसे समय में राजनीति में घोर स्वार्थी, जातिवादी, सांप्रदायिक और आपराधिक तत्वों का चरम काफी बढ़ गया है. इसकी वजह से सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए बीएसपी ही एक मात्र विकल्प है. मायावती ने आगे कहा था कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात समेत दूसरे राज्यों में तो इसकी खास जरूरत दिखती है. वहीं पिछले दिनों यूपी में ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर चल रहे विवाद को लेकर मायावती ने कहा था कि यह नया धंधा बनकर उभरा है, जिसका खुलासा खुद सरकार को करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: यूपी में विधान परिषद की खाली है आठ सीटें लेकिन केवल दो पर ही क्यों हो रहा है चुनाव, जानिए वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)