बिहार CM नीतीश कुमार से ओमप्रकाश राजभर की बढ़ रहीं नजदीकियां! बिहार चुनाव को लेकर हुई बातचीत?
UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 100% आने वाले समय में नीतीश कुमार के सहयोग से हम बिहार के विधानसभा चुनाव 2025 के अखाड़े में उतरने वाले हैं.
UP Politics: बीते दिनों चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से हुई. भले ही उस मंच पर चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान भाजपा नेता भी मौजूद थे लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से सरकार बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले जदयू नेता नीतीश कुमार से उनके इस मुलाकात के अनेक सियासी मायने भी निकले जा रहे हैं.
खुद ओमप्रकाश राजभर से जब एबीपी न्यूज ने इस मुलाकात के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि - जब परिवार बढ़ता है तो स्वाभाविक है बधाई बजता है. हमारी और नीतीश कुमार जी की मुलाकात भी कुछ ऐसी ही रही. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 100% आने वाले समय में नीतीश कुमार जी के भी सहयोग से हम बिहार के विधानसभा चुनाव 2025 के अखाड़े में उतरने वाले हैं
क्या बढ़ रही है सुभासपा की जदयू से नजदीकियां
बीते दिनों बिहार के रामगढ़ विधानसभा में एनडीए समर्थित प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के समर्थन में प्रचार प्रसार करने उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री और सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर भी पहुंचे. इस दौरान भाजपा के अन्य नेता भी मंच पर मौजूद थे. साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात हुई. ऐसा पहली बार हुआ है जब सुभासपा नेता ने NDA के प्रमुख साथी व जदयू नेता नीतीश कुमार से चुनावी मंच पर सीधी मुलाकात की हो.
इस बात को तो एक नई हवा तब मिल रहीं हैं जब उन्होंने खुद यह दावा किया हैं कि- परिवार ज़ब बढ़ता है तो स्वाभाविक है बधाई बज़ता है. आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नीतीश कुमार जी के भी सहयोग से हम 100% चुनाव में उतरेंगे. निश्चित ही बिहार के सुपौल, सीतामढ़ी, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय भागलपुर जैसे कई लोकसभा क्षेत्र में राजभर वोटर का खास प्रभाव है और बीते 7 से 8 वर्षों से ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा राजभर वोटर वाली उत्तर प्रदेश बिहार की सीटों पर सेंधमारी करने में काफी हद तक सफल भी रही है.
बिहार के 36 जिलों में चुनाव लड़ने की तैयारी
भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने खुद बातचीत में स्पष्ट कर दिया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वह 36 जिलों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में नीतीश कुमार से बढ़ती उनकी नजदीकियां और खुद उनके दावे बिहार में एक नए समीकरण की ओर इशारा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'बजरंग पूनिया नहीं चाहते हैं कि नेशनल कुश्ती हो, ये लोग करना चाहते हैं बर्बाद'- पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह