Jaiveer Singh Firozabad Visit: उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह रविवार को फिरोजाबाद दौरे पर रहे. यहां वे जैन समाज के कार्यक्रम में उपस्थित हुए जहां उन्होंने मीडिया से बात की और कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि, रेलवे ट्रैक पर पत्थर बिछाने वाले और साजिश करने वाले जिहादी और अलगाववादी ताकते हैं जो देश के और राष्ट्र के खिलाफ साजिश कर रही हैं.


रेलवे ट्रैक पर पत्थर बिछाने की साजिश के सवाल पर उन्होंने कहा कि, निश्चित रूप से इसमें कार्रवाई भारत सरकार भी कर रही है और उत्तर प्रदेश सरकार भी कर रही है लेकिन अब तक की जांच से ऐसा लगता है कहीं ना कहीं यह इनके जिहाद का हिस्सा है. कहा कि, कहीं ना कहीं षड्यंत्रकारी आलगावादी ताकतें अलगाववादी शक्तियां इसको एक मुहिम के तहत इसे चलाने का काम कर रही है जिस तरीके से विभिन्न राज्यों में विभिन्न स्थानों पर प्रायोजित तरीके से जगह जगह लगातार पिछले कई दिनों से यह घटनाएं बढ़ रही हैं यह बिल्कुल इशारा कर रहा है कि यह प्रायोजित तरीके से देश के खिलाफ और राष्ट्र के खिलाफ बड़ा जिहाद है.


मिलावट खोरों को दिया कड़ा संदेश
मंदिरों के बाहर जो होटल और रेस्टोरेंट है उनमें मिलावट वाली बात को लेकर आपके क्या आदेश हैं. इस पर उन्होंने कहा कि, मिलावट किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मिलावट रोकने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसके लिए लैबों की स्थापना कर सैंपलिंग की जा रही है. मिलावट करने वाले लोग हैं उनको किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा. हर एक व्यक्ति के हाथ में अच्छी सामग्री पहुंचे यह सुनिश्चितता सरकार कराएगी.


करहल में होने वाले उपचुनाव लेकर भारतीय जनता पार्टी क्या तैयारी है. इस पर उन्होंने कहा कि, पूरे दस सीटों पर चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की पूरी तैयारी है. भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और बहुत अच्छे मत हमें उम्मीद है कि जनता से हमें मिलेंगे. राहुल गांधी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को नाच गाना करार दिया है इस पर कहा कि, राहुल गांधी बिना सिर पैर की बातें करते हैं, जो व्यक्ति विदेश की धरती पर अलगाववादी भाषा बोलते हों, जो देश की मर्यादाओं और परंपराओं का पालन न कर रहा हो उसके लिए हम क्या टिप्पणी करेंगे.


किसानों की जमीन छीनने के अखिलेश यादव के आरोप पर कहा कि, किसान स्वयं इच्छुक रहता है कि सरकार उसकी जमीन अधिकृत कर ले. आप देख रहे होंगे गांव में क्या सर्किल रेट है उसे 4 गुना कीमत सरकार देती है. शहरी क्षेत्र में दोगुना कीमत सर्किल रेट का देती है और किसान को किसी भी क्षेत्र में आप उठाकर देख लो किसान को चार गुना मिलता है. किसान स्वयं चाहता है कि मेरी जमीन सरकार ले ले.


"मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहा इंडी गठबंधन"
सांसद अफजाल अंसारी ने गांजे को लेकर कहा है कि वह वैध होना चाहिए है और उसको प्रसाद का रूप दे दिया जाए. इस पर कहा कि, इंडी गठबंधन के लोग लगातार लोकतंत्र की मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे हैं. देश की गरिमा के विपरीत बयान बाजी कर रहे हैं. देश का मान सम्मान प्रतिष्ठा रहेगी तो राजनीति होती रहेगी. कभी दल सत्ता में आता है तो कभी बाहर रहता है. राजनीति तभी होगी जब देश ताकतवर होगा. देश को कमजोर करने का प्रयास विपक्ष के द्वारा जो किया जा रहा है. यह देश बर्दाश्त नहीं करेगा.


ये भी पढ़ें: आजमगढ़: काल कोठरी से बाहर निकलेंगे भगवान राम-लक्ष्मण और हनुमान, 28 साल का लग गया समय