UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लखीमपुर (Lakhimpur) में प्रशिक्षण शिविर पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने हमला किया है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी दलों को अपनी पार्टी को मजबूत करने का, अपनी रीति नीति को कार्यकर्ता तक पहुंचाने का हक होता है. ये लोग 2024 की बात कर रहे हैं, लेकिन 2019 से ज्यादा मजबूत गठबंधन इनका यूपी में हो नहीं सकता जब सपा-बसपा साथ आ गए थे. राजनीति विद्वान भी गणित लगा रहे थे कि गठबंधन 60-65 सीट पाएगा लेकिन जनता ने एकतरफा बीजेपी के पक्ष में जनादेश दिया. 


कैबिनेट मंत्री ने कहा, सपा-बसपा का गठबंधन हुआ और टूट गया इस बार तो बसपा इनके साथ गठबंधन करने वाली नहीं है. हम उत्तर प्रदेश में 80 में 80 सीट निश्चित रूप से जीतेंगे. जिस तरह से नगर निगम में 17 की 17 सीट जीती है वैसे ही 80 की 80 सीट लोकसभा में जीतेंगे.


जयवीर सिंह बोले, अखिलेश यादव 2019 में भी यही कह रहे थे, 2022 में भी उन्होंने सरकार बना ली थी. अखिलेश यादव की बॉडी लैंग्वेज ऐसी थी कि बस सीएम के तौर पर शपथ लेना बाकी है, उन्होंने तो अधिकारियों की पोस्टिंग तक शुरू कर दी थी. लोगों के देख लेने की बात कर रहे थे, लेकिन परिणाम सबके सामने है. यूपी की जनता इस बार भी पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ जाएगी. 


टिफिन बैठक को लेकर अखिलेश पर पलटवार


बीजेपी की टिफिन बैठक पर अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बीजेपी जब भी कोई कार्यक्रम चलाती है वो अखिलेश यादव के सिर के ऊपर से निकल जाता है. जब तक समझ आता है तब तक कोई नया कार्यक्रम आ जाता है. उनके पल्ले नहीं पड़ पाता कि बीजेपी के नए-नए कार्यक्रम आ रहे हैं. कार्यकर्ता को सक्रिय करने के लिए ये कार्यक्रम होते हैं लेकिन ये उनके ऊपर से निकल जाता है. जब तक पर नकल कर पाते हैं तब तक बीजेपी में नया काम शुरू हो जाता है.  


विपक्षी दलों की एकजुटता पर कही ये बात


12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक टलने पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हर राज्य की अलग-अलग राजनीतिक परिस्थितियां होती हैं. यूपी में नीतीश कुमार का क्या प्रभाव है, समाजवादी पार्टी का बिहार में क्या प्रभाव है. मध्यप्रदेश में अखिलेश और नीतीश का कोई प्रभाव नहीं, क्षेत्रीय दल अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी गुणा गणित एक साथ प्रभावी नहीं, कांग्रेस को कह सकते हैं, लेकिन कांग्रेस का यूपी में कुछ नहीं है. सपा ने हमेशा अमेठी रायबरेली में उनकी मदद की, कांग्रेस का कोई वोट बैंक नहीं है. ये सारे लोग इकट्ठा हो जाएंगे तब भी बीजेपी पर इसका असर नहीं होगा.


मुख्तार अंसारी की सजा पर दिया बयान


मुख्तार अंसारी को मिली उम्रकैद की सजा पर कैबिनेट मंत्री ने कहा, योगी जी के नेतृत्व में 6 साल में अपराधी और अपराध के प्रति जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है, उसी का परिणाम है कि इन लोगों को सजा हो रही है. प्रभावी तरीके से पैरवी की जा रही है, लोग गवाही देने कोर्ट में जा रहे हैं. पहले गवाह मुकर जाया करते थे, अब लोगों को लगता है कि सरकार उनके साथ है. प्रभावी पैरवी और उसी का परिणाम है कि अपराधियों को सजा मिलना शुरू हो गया है. 


ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड के सभी देवस्थलों और मंदिरों का होगा विकास, सीएम पुष्कर धामी ने बताया सरकार का प्लान