UP Politics: साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- 'वो अपने बाप के नहीं हुए, अब PM बनने का देख रहे ख्वाब'
UP Politics: मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई वजूद नहीं बचा है. पार्टी के बुजुर्ग कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं. राहुल गांधी पहले उन्हीं को बचा लें.
UP Politics: यूपी (UP) के फतेहपुर (Fatehpur) पहुंची सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे संविदा कर्मियों को आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस (Congress) की ओर से 'भारत जोड़ो यात्रा' के सवाल पर उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे किसके लिए बोल रहे हैं. अपने परिवार के लिए कर रहे हैं. अपनी पार्टी के लिए कर रहे हैं. पहले अपनी पार्टी संभल लें, फिर देश संभालें.
मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई वजूद नहीं बचा है. पार्टी के बुजुर्ग कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं. राहुल गांधी पहले उन्हीं को बचा लें. साध्वी निरंजन ज्योति ने शिवपाल यादव के बयान पर कहा कि परिवार की दृष्टि से देखें तो अखिलेश यादव और वे चाचा-भतीजा हैं. चाचा का एक बड़ा सम्मान होता है. पिता तो है ही, लेकिन हमारे यहां चाचा को बड़ा सम्मान दिया जाता है. अखिलेश यादव ने न तो चाचा का धर्म निभाया और न ही उनकी पार्टी के गठबंधन का धर्म निभाया. यह तो उनकी पार्टी का विषय है, समाजवादी पार्टी को खड़ा करने में जितनी भूमिका मुलायम सिंह की थी, उतनी भूमिका शिवपाल यादव की भी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: परिवारवाद के आरोपों पर पहली बार बोले अखिलेश यादव, पीएम मोदी का इस वजह से किया धन्यवाद
'पीएम के पद के न जाने कितने उम्मीदवार हैंं'
मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आगे कहा कि अखिलेश यादव अपने बाप के नहीं हुए. एक मंच पर उन्होंने अपने पिता के हाथ से माइक झटक लिया था. उन्होंने अखिलेश यादव की ओर से मायावती पर बीजेपी के इशारे पर काम करने के बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब पेड़ पर चढ़ नहीं पाते, तो अंगूर खट्टे हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि मिलकर चुनाव लड़ चुके हैं, तब बीजेपी के लिए काम नहीं कर रही थी. 2019 में चुनाव लड़े हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश अब प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. प्रधानमंत्री के पद के न जाने कितने उम्मीदवार हैंं, लेकिन जनता का एक ही उम्मीदवार है नरेंद्र मोदी.
परिवारवाद को लेकर मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दिया ये बयान
बीजेपी के परिवारवाद के सवाल पर कटाक्ष करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जनसंघ से लगाकर आज तक कोई एक व्यक्ति बताते दे कि जिले से लेकर प्रदेश और केंद्र में परिवार में हो. राजनीति में होना अलग है, लेकिन एक पार्टी परिवार की प्रॉपर्टी बनकर रह जाए, उसको परिवारवाद कहते हैं. परिवारवाद कांग्रेस, परिवारवाद ममता बनर्जी, परिवारवाद अखिलेश यादव, परिवारवाद के चंद्रशेखर राव तेलंगना के, केवल भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर सारी पार्टी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं उन्होंने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन को लेकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोक की लहर है, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.
ये भी पढ़ें- Watch: मौत के मुंह से बाहर आया रिक्शा चालक! रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ही आ गई ट्रेन, फिर...