UP Politics: क्या योगी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं विधायक महेश त्रिवेदी और प्रतिभा शुक्ला? इस बात से लगा अंदाजा
UP News: योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में नई सरकार के मंत्रिमंडल के गठन के लिए कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के कई विधायकों के पास मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन कर जानकारी ली गई है.
UP Elections: योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में नई सरकार के मंत्रिमंडल के गठन के लिए कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के कई विधायकों के पास मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन कर जानकारी ली गई है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में 10 विधायकों को शामिल किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो अभी तक जिन विधायकों को हाईकमान की तरफ से फोन किया गया है उनमें ब्राह्मण बिरादरी के दो और अनुसूचित जाति के एक विधायक का नाम सामने आया है.
इनमें किदवई नगर कानपुर नगर से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए महेश त्रिवेदी और अन्य विधायक प्रतिभा शुक्ला शामिल हैं. प्रतिभा शुक्ला भी लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुई हैं. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री कार्यालय से इनकी सियासी पृष्ठभूमि के बारे में और संगठन के संबंध में उनके कार्यों की जानकारी ली गई है, जिसे दबी जुबान से दोनों ही मान रहे हैं.
इन विधायकों को दी गई ये सलाह
इन विधायकों को साथ ही मंत्रिमंडल के गठन तक कहीं बाहर भी नहीं जाने की सलाह दी गई है. महेश त्रिवेदी बीजेपी में आने से पहले भी बीएसपी में विधायक भी रहे हैं और मंत्री बनाए गए थे. प्रतिभा शुक्ला भारतीय जनता पार्टी से पहले 2007 में बीएसपी से विधायक चुनी गईं. इनके पति अनिल शुक्ला बसपा से सांसद रह चुके हैं. पिछले तीन-चार दिनों से दोनों विधायक दिल्ली में जमा हुए थे और अब कानपुर लौट आए हैं. अनुसूचित जाति बिरादरी से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए जालौन जिले के गौरीशंकर का नाम भी सामने आया है.
बुंदेलखंड क्षेत्र में चुनाव हारे ये दिग्गज
दरअसल, इस बार बुंदेलखंड क्षेत्र में चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, लाखन सिंह राजपूत और फतेहपुर से धुन्नी सिंह इस बार विधानसभा चुनाव हार गए हैं. यह सभी योगी मंत्रिमंडल में शामिल रहे हैं. इस वजह से इस बार के मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को जगह मिलने की संभावना है. कुछ मंत्रियों को इस बार मंत्रिमंडल से बाहर भी किया जा सकता है. हालांकि महानगर से निवर्तमान केंद्रीय मंत्री सतीश महाना और राज्य मंत्री रही नीलिमा कटियार को दोबारा अच्छा प्रोफाइल मिलने की प्रबल संभावना भी है.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम के नाम पर बीजेपी में मंथन जारी, पुष्कर सिंह धामी रेस में आगे
Holi 2022 : तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था में गोरखपुर में निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जुलूस के रास्ते पर तैनात रहेंगे इतने जवान