Unnao MLC Election: शिक्षक और स्नातक चुनाव के लिए 27 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग, 57 पोलिंग पार्टियां रवाना
UP News: उन्नाव डीएम अपूर्वा दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर शिक्षक और स्नातक चुनाव में हमारी कुल 57 पोलिंग पार्टियां हैं. सारी पोलिंग पार्टियां तैयार है और प्रस्थान कर रही हैं.
UP Politics: कानपुर-उन्नाव स्नातक और परास्नातक एमएलसी सीट के अलावा कानपुर-उन्नाव खंड निर्वाचन (शिक्षक) एमएलसी सीट पर 30 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. उन्नाव के 27 मतदान केंद्रों पर वोटर्स 'वोट की चोट' करेंगे, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रविवार को निराला प्रेक्षागृह में डीएम अपूर्वा दुबे की मॉनिटरिंग में 57 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. मतदान केंद्रों पर मोबाइल और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बैन रहेंगे.
इसके अलावा मतदान केंद्रों पर पीएसी बल और खाकी का सख्त पहरा रहेगा. केंद्रों पर 'प्रशासन के कैमरे' का पहरा लगाया गया है. 30 जनवरी सुबह 8 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा और 2 फरवरी को परिणाम सामने आएंगे. एमएलसी चुनाव के प्रचार का शोर समाप्त हो गया है. 30 जनवरी को वोटर मतदान कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद करेंगे. बीजेपी ने स्नातक परास्नातक सीट से विधायक अरुण पाठक पर तीसरी बार विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया है.
कौन-कौन है मैदान में?
कानपुर के रहने वाले अरुण पाठक बीजेपी से मौजूदा एमएलसी हैं. सपा से कमलेश यादव मैदान में हैं. वहीं शिक्षक एमएलसी चुनाव सीट पर बीजेपी ने पहली बार प्रत्याशी घोषित किए हैं, जिसमें से कानपुर-उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से उन्नाव के युवा बीजपी नेता वेणुरंजन भदौरिया पर बीजेपी ने दांव लगाते हुए एमएलसी प्रत्याशी बनाया है. वेणुरंजन का सीधा मुकाबला 5 बार से निर्दलीय विधायक कद्दावर शिक्षक नेता राजबहादुर सिंह चंदेल से होगा. इसके अलावा हेमराज गौर के आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सपा से प्रियंका यादव मैदान में है. ऐसे में शिक्षक MLC चुनाव काफी दिलचस्प है. वेणुरंजन भदौरिया बीजेपी में प्रदेश सह संयोजक- साहित्य और प्रचार समाग्री का दायित्व संभाल रहे हैं.
बता दें कि शिक्षक एमएलसी के लिए उन्नाव में 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 5,844 शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे. वहीं स्नातक-परास्नातक एमएलसी के लिए 27 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं, जिसमें 23,147 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान केंद्र कैमरे की निगरानी और फोर्स की सुरक्षा में होंगे.
उन्नाव डीएम अपूर्वा दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर शिक्षक और स्नातक चुनाव में हमारी कुल 57 पोलिंग पार्टियां हैं. सारी पोलिंग पार्टियां तैयार है और प्रस्थान कर रही हैं. हमारी सभी तैयारियां पूरी हो गई है सभी पोलिंग बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है.
यह भी पढ़ें:-