Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ में एक कार्यक्रम में पहुंचे सांसद और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर उनको बधाई दी. वहीं नामीबिया से 8 चीतों के भारत लाने पर भी अपना बयान दिया है. साथ ही निरहुआ ने अखिलेश यादव के बयान कि अगले जन्म में मुझे चीता कीजो गाय न कीजे पर एक बार फिर कटाक्ष किया है. निरहुआ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अखिलेश यादव पर देश के विकास में बाधक बनने का आरोप लगाया.
कांग्रेस के नेताओं के कटाक्ष कि उज्बेकिस्तान में एससीओ की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी किनारे खड़े थे पर निरहुआ ने कहा कि यह आदिकाल से ही देश अपनी संस्कृति और ज्ञान के लिए जाना जाता रहा है. यहां के प्रधानमंत्री अपने को पीएम नहीं प्रधान सेवक मानते हैं और आम लोगों के साथ जमीन पर बैठ लेते हैं तो इसलिए कांग्रेस को सोचने की जरूरत नहीं है देश ने सही निर्णय लिया है. अपना सही नेता चुना है. पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी उन्होंने निशाना साधा.
निरहुआ ने तंज कसते हुए कहा कि ये लोग बेरोजगार हैं इनको कुछ छोटा मोटा काम मिलते रहना चाहिए. यह अपना काम कर रहे हैं हम लोग को अपने रास्ते से नहीं भटकना चाहिए. देश जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. इस पर अपना ध्यान हम लोग को लगाना चाहिए. ये लोग कुछ न कुछ खेल तमाशा करते रहते हैं. वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़ में मंदुरी हवाई पट्टी के अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए एयरपोर्ट बनाने को विस्तारीकरण योजना का विरोध करना है.
स्थानीय लोगों के 8 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाने पर निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ में विकास के लिए वह आए हैं. किसी को उजाड़ कर नहीं होगा. स्थानीय लोगों के घर दुकान आ रहे हैं तो उनसे बात होगी. अगर वह नहीं मानेंगे तो देखा जाएगा कि विस्तारीकरण दूसरी तरफ किया जाए. किसी का घर ना उजड़े. जल्दी मीटिंग करने वाले हैं और स्थानीय लोगों से मिलकर जाकर उनकी समस्या जानेंगे.
इसे भी पढ़ें: