UP Politics News: इटावा (Etawah) से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया (Ram Shankar Katheria) ने समाजवादी पार्टी विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनकी जांच हो गई तो वह जेल चले जाएंगे. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बारे में कठेरिया ने कहा कि अगर वह जेल जाने वाले कर्म करेंगे तो जरूर जेल जाएंगे. सीएम योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल होने पर राम शंकर कठेरिया ने इटावा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसी दौरान वह सपा पर हमलावर नजर आए.
इटावा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया ने शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव को लेकर बड़ा हमला बोला है. कठेरिया प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्व होने पर विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को सम्मान देने के साथ-साथ योजनाओं के बारे में बताया गया. इस मौके पर इटावा सदर विधानसभा के विधायक और इटावा लोकसभा सांसद मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी.
जांच होगी तो जेल जाएंगे शिवपाल - रामशंकर कठेरिया
शिवपाल सिंह यादव लगातार प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार और महंगाई के आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो रामशंकर कठेरिया ने कहा कि यदि बार-बार भ्रष्टाचार का नाम लेंगे तो शिवपाल सिंह की जांच होगी और जेल चले जाएंगे. जो कुछ उन्होंने किया है वह सभी को पता है. यदि गलत करेंगे तो जेल ही जाएंगे.
वहीं, अखिलेश यादव ने यह आशंका जताई है कि सरकार उन्हें भी जेल में डाल सकती है इस पर रामशंकर कठेरिया ने कहा कि जेल जाने के कर्म करेंगे तो जरूर जाएंगे. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता जाने पर रामशंकर कठेरिया ने कहा कि यह न्यायालय का निर्णय है इस पर हम कोई जवाब नहीं दे सकते हैं.
ये भी पढे़ं -
Yogi 2.0: योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर BSP सुप्रीमो मायवाती की तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा