संसद में धक्का देने से सांसदों के चोटिल होने के दावों पर बोले सीएम योगी- क्या राहुल गांधी के सारे काम संवैधानिक?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
CM Yogi On Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने राजधानी लखनऊ में एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हम कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहना चाहते हैं कि देश ने संसद परिसर में सांसदों पर हुए हमले को भी देखा है. क्या इस आचरण को संवैधानिक माना जाएगा? क्या कांग्रेस पार्टी के आचरण को संवैधानिक माना जाएगा? दो भाजपा सांसद घायल हो जाते हैं, एक बुजुर्ग सांसद घायल हो जाता है, उसे धक्का देकर गिरा दिया जाता है. वे अपने सभी कृत्यों, बुजुर्गों को धक्का देने के कृत्य को संवैधानिक बनाने की कोशिश करते हैं.
सीएम ने कहा कि जब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण या महिला कल्याण के बिल राहुल गांधी द्वारा फाड़े जाते हैं, तो क्या यह आचरण संवैधानिक है? बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करना कांग्रेस का स्वभाव है.उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.लोगों ने उन्हें लगातार नकारा है और आगे भी नकारते रहेंगे.'
सीएम ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने किए पर पर्दा डालने के लिए विद्वेष फैलाने का काम कर रही है. देश की जनता इन्हें बार बार खारिज कर रही है. हाल के चुनावों में खारिज की है. और आगे भी करती रहेगी. कांग्रेस अपने कृत्यों के लिए भी माफी मांगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, '.ये(कांग्रेस) समाज को विभाजित करने के लिए राजनीति करना चाहते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आधे अधूरे बयान को मीडिया के सामने प्रस्तुत करके राजनीतिक रोटियां इनके(कांग्रेस) द्वारा सेंकी जा रही हैं.'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कांग्रेस का इतिहास देश में दलितों और वंचितों का अपमान करने का रहा है, कांग्रेस का इतिहास तुष्टीकरण के आधार पर दलितों और वंचितों को उनके अधिकारों से पूरी तरह रोकने की चेष्टा का हिस्सा रहा है. तुष्टीकरण के आधार पर देश को विभाजन की कगार पर पहुंचाने का काम कांग्रेस ने किया. जवाहर लाल नेहरू नहीं चाहते थे कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर संविधान सभा का हिस्सा बनें.'