Ram Mandir News: कांग्रेस नेता इमराम मसूद ने कहा है कि वह राम के वंशज हैं. उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया है. इसके अलावा नकवी ने कांग्रेस की प्रेस वार्ता पर भी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस ने शुक्रवार को एक पीसी कर अयोध्या न जाने पर सफाई दी.
मसूद के बयान पर नकवी ने कहा कि इमरान मसूद को यह ज्ञान अपनी नई-नई पार्टी को देना चाहिए जहां पर राम को लेकर लगातार उल्टे सीधे बयान दिए जा रहे हैं. प्रभु श्री राम तो हर उस भारतवासी और विश्व के किसी भी कोने में रहने वाले व्यक्ति के लिए पूजनीय है जिसकी राम और सनातन में आस्था है.
वहीं कांग्रेस की प्रेस वार्ता पर नकवी ने कहा कि कांग्रेस वह राजनीतिक पार्टी है जिसको हर चीज में राजनीति नजर आती है यह वह राजनीतिक पार्टी है जो राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाती रही है अब उनको रास नहीं आ रहा की इस तरीके से रामलाल टेंट से निकलकर बड़े मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं
इमरान ने दिया था ये बयान
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शाहबानो जैसा हश्र होता सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी रामलला अगले 500 साल तक टेंट में ही विराजमान रहते हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने मेरठ में कांग्रेस के संवाद और कार्यशाला में बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राम हमारे आराध्य हैं और हम राम के वंशज हैं. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा कि राम के घर का न्यौता नहीं दिया जाता राम तो खुद बुलाने वाले हैं, ये राम को लाने वाले कहां से आ गए हैं,