UP Latest News:  उत्तर प्रदेश के विधानसभा 2022 के चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के खिलाफ पार्टी के लोगों के बगावती सुर तेज हो गए थे. रामपुर से अखिलेश यादव के खिलाफ जैसे ही आवाज उठनी शुरू हुई उसके बाद तो कई मुस्लिम पदाधिकारियों ने मुस्लिमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया.


अदनान चौधरी ने दिया इस्तीफा


इसी कड़ी में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला उपाध्यक्ष अदनान चौधरी ने अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा भेज दिया. अदनान चौधरी का कहना है कि मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार पर अखिलेश यादव की बिलकुल खामोश हैं. आजम खान के साथ हो रहे अत्याचार के विरुद्ध अखिलेश यादव कुछ भी कहने को तैयार नहीं है वहीं नाहिद हसन के साथ हो रही ज्यादती पर भी अखिलेश यादव कुछ नहीं बोल रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है.


अलीगढ़ में सीता-राम जप रहे बुजुर्ग पर थूका, विरोध करने पर की पिटाई, एक गिरफ्तार


दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव सिकंदर अली गाड़ा ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी है. हालांकि भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी वह किसी पार्टी में नहीं जा रहे हैं.


इसका जवाब समय आने पर ही दिया जाएगा. सिकंदर ने अलीगढ़ आने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर मुसलमानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के बड़े-बड़े मुस्लिम नेता जेलों में बंद हैं लेकिन अखिलेश यादव की चुप्पी पीड़ा पहुंचाने वाली है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को मुसलमानों का 90% वोट मिला था लेकिन अखिलेश यादव मुसलमानों पर हो रहे जुल्म पर एक शब्द नहीं बोल रहे.


इसे भी पढ़ें:


UP News: यूपी पहुंचा लाउडस्पीकर विवाद, बीजेपी विधायक मुक्ता राजा ने मस्जिदों में लगे स्पीकरों की मांगी जानकारी