UP Politics: मंत्री सोमेंद्र तोमर का पलटवार- 'CM योगी पर राहुल गांधी की टिप्पणी सस्ती लोकप्रियता का जरिया'
Minister Spoke: मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है राहुल गांधी जी को इतने बड़े सन्यासी और पीठाधीश्वर पर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं. उनकी पीठ को देश ही नहीं पूरा विश्व जानता है.
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बुधवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सोमेंद्र तोमर (Somendra Tomar) ने प्रेस वार्ता कर बजट पर चर्चा की. इस दौरान मंत्री ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanatjh) पर दिये गये बयान पर पलटवार भी किया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी को इतने बड़े पीठाधीश्वर पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर उनकी इस तरह की टिप्प्णी को सस्ती लोकप्रियता का जरिया करार दिया.
देश को विकास की राह दिखाएगा बजट
जनपद में पहुंच बजट पर चर्चा करते हुए मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि देखिए आज मुजफ्फरनगर में पहुंचे हैं. मुजफ्फरनगर के सभी जनप्रतिनिधि पार्टी के कार्यकर्ता और विशेषकर पत्रकार बंधुओं से मिलने का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि यह बजट देश के लिए सर्वमान्य बजट है. यह बजट देश को पूर्ण विकसित करने की राह दिखाएगा.
जनता का आशीर्वाद पीएम के साथ
मंत्री ने कहा कि पूरे देश की सम्मानित जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. हम किसानों की बात करें तो किसान सम्मान निधि और किसान फसल बीमा योजना से लेकर सभी चीजों पर इस बजट के माध्यम से फोकस किया गया है. किसान हमेशा से प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में रहे हैं. उनकी ही प्राथमिकता को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार भी काम कर रही है.
किसानों को जागरूक करने के लिए मीटर
इस दौरान मंत्री ने कृषि बिजली कनेक्शन पर मीटर लगाने के पीछे का सरकार का उद्देश्य स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से किसान यह जान जानएंगे कि उन्होंने कितनी बिजली खर्च की. उन्हें इसके माध्यम से बिजली के उपयोग के प्रति जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से हम एसेसमेंट कर सकेंगे कि कृषि फीडर्स पर हम कितनी बिजली खर्च करते हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कुछ लोग जनता में भ्रांतियां पैदा कर रहे हैं. लेकिन, हमारा उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जागरूक करना है.
राहुल गांधी को यह टिप्पणी करने का अधिकार नहीं
मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है राहुल गांधी जी को इतने बड़े सन्यासी और पीठाधीश्वर पर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं. उन्होंने कहा कि उनकी पीठ को देश ही नहीं पूरा विश्व जानता है. योगी आदित्यनाथ के बारे में इस तरह की टिप्पणी बहुत सस्ती लोकप्रियता का माध्यम है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बारे में कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है. पूरे देश की जनता राहुल गांधी के बारे में जानती है.
यह भी पढ़ें: UP Police: ड्यूटी के दौरान यूपी पुलिसकर्मी नहीं कर पाएंगे पर्सनल सोशल मीडिया का इस्तेमाल, गाइडलाइन जारी