UP Politics: 'इनकी आंतरिक लड़ाई खत्म कर...' यूपी BJP की कलह पर चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान
UP Politics: यूपी में बीजेपी की कथित आंतरिक कलह पर नगीना सांसद चंद्रशेखर ने प्रतिक्रिया दी है. बीते कुछ दिनों से यूपी में सरकार और संगठन को लेकर बड़े दावे किए जा रहे हैं.
![UP Politics: 'इनकी आंतरिक लड़ाई खत्म कर...' यूपी BJP की कलह पर चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान UP Politics nagina mp Chandrashekhar Azad big statement on UP BJP discord cm yogi vs keshav maurya UP Politics: 'इनकी आंतरिक लड़ाई खत्म कर...' यूपी BJP की कलह पर चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/97eaedc99469f5c80174cf8c4b80d1f51720151934820369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP BJP News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बीच मची कथित आंतरिक कलह पर नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने टिप्पणी की है. सांसद ने कहा कि UP में वंचितों का दमन हो रहा है और इनकी आतंरिक लड़ाई खत्म नहीं हो रही है. सांसद ने कहा कि सरकार आतंरिक लड़ाई खत्म कर जनता के बारे में सोचे.
बता दें बीते कुछ समय से यह चर्चा चल रही है कि यूपी में बीजेपी के बीच आंतरिक कलह मची हुई है. यह दावा उस वक्त और ज्यादा चर्चा में आ गया जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगठन, सरकार से बड़ा होता है.
इसके बाद वह दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिलने आए. फिर यह कयास लगने लगे कि जल्द ही सरकार और संगठन में बदलाव हो सकते हैं.
यूपी में उपचुनाव पर नगीना सांसद चंद्रशेखर का बड़ा एलान, बताया कितनी सीटों पर लड़ेगी आजाद समाज पार्टी
अखिलेश ने किया था केशव पर जुबानी वार
इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश और उत्तर प्रदेश, दोनों जगहों पर भाजपा का मजबूत संगठन और सरकार होने का दावा किया है. उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए यह भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 की तरह बड़ी जीत हासिल करेगी.
केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "सपा बहादुर अखिलेश यादव जी, भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है, सपा का पीडीए धोखा है. यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी. फिर एक बार डबल इंजन सरकार."
इससे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा के अंदर कुर्सी की लड़ाई होने का दावा करते हुए यह कहा था कि कुर्सी की लड़ाई में जनता परेशान है और भाजपा कमजोर हुई है. अखिलेश यादव के इसी कटाक्ष पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)