यूपी में उपचुनाव पर नगीना सांसद चंद्रशेखर का बड़ा एलान, बताया कितनी सीटों पर लड़ेगी आजाद समाज पार्टी
UP By Polls 2024: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इस बीच आजाद समाज पार्टी के नेता और नगीना सांसद ने बड़ा ऐलान कर दिया है.
UP By Electionss 2024: उत्तर प्रदेश स्थित नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) ने उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि उनकी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा कि आजाद समाज पार्टी सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी.
आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष और नगीना से MP चंद्रशेखर ने कहा कि लखनऊ के हैदर कैनाल पर 16 KM में लाखों परिवार बुलडोजर कार्रवाई से प्रभावित हो रहे हैं. देश के 54% दलितों के पास एक गज ज़मीन नहीं है.गांव से अपमानित होकर दलित शहरों में आकर बस गए.
सांसद ने कहा कि अब सरकार इन दलित बस्तियों को उजाड़ने का कार्य कर रही है. CM हैदर कैनाल बस्ती के वंचितों के दुःख को समझें. सरकार चाहे तो इनको ज़मीन देकर गरीबो को बेघर होने से बचा सकती है.
अकबरनगर मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा
उन्होंने कहा कि हम गरीबो को उजड़ने नहीं दे सकते है. अकबरनगर के लोगो को 1 कमरे में रखकर उनका शोषण किया जा रहा है. अयोध्या में भी विकास के नाम पर गरीबो को उजाड़ा गया था. अयोध्या के लोगो ने बता दिया कि पहले घर है फिर धर्म.
UP Politics: 'इनकी आंतरिक लड़ाई खत्म कर...' यूपी BJP की कलह पर चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान
कांवड़ यात्रा में नेम प्लेट मुद्दे पर बोले सांसद
नगीना सांसद ने कहा कि मै मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील कर रहा हूं कि पुलिस भर्ती भी जल्दी करा दें. मुख्यमंत्री पुलिस रिफार्म करके 8 घंटे की ड्यूटी कर पुलिसकर्मियों को राहत दे सकते है. सरकार को बंजर भूमि को गरीबो में बाँट देना चाहिए.
चंद्रशेखर ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों के नाम -जाति लिखने के फैसले पर कहा कि यह सही नहीं है. अखंड भारत में इस तरह के फैसले -योजनाए ठीक नहीं हैं. UP में वंचितों का दमन हो रहा है.