Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता नकुल दुबे ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को किसी भी चुनाव से न जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि देश में ईस्ट इंडिया कंपनी लाई जा रही है. देश में महंगाई को भारी भरकम तरीके से पेश कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी को बढ़ा दिया गया है. इन सब के विरोध में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी (Kanyakumari) से कश्मीर (Kashmir) तक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में उन्नान जनपद में वो उन्नाव यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चाहती है कि निकाय चुनाव न हो, क्योंकि बीजेपी को कई जगह मुंह की खानी पड़ी है. 


क्या कहा कांग्रेस नेता ने?


कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ने मामले को कोर्ट में ले जाकर उलझा दिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जनवरी में चुनाव होने की संभावनी नहीं है. पूरे राज्य की जनता त्राही-त्राही कर रही है, व्यापारियों के यहां रोज जीएसटी के छापे पड़ रहे हैं, लोगों के घरों पर बुलडोजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक नेता ने कहा कि जो भी बीजेपी के खिलाफ पर्ची भरेगा, उसके घर के सामने बुलडोजर खड़ा हो जाएगा. इस तरह की भावना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इस निकाय चुनाव मे 763 में से अधिकांश जगहों पर चेयरमैन होगा. 


बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से यूपी में प्रवेश करने वाली थी. बाद में इसका रूट बदल दिया गया. अब भारत जोड़ो यात्रा जनवरी के पहले सप्ताह में यूपी में प्रवेश करेगी. यह यात्रा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर और आसपास के जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों से होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो यात्रा के लिए यूपी में कांग्रेस पार्टी ने भी कमर कस ली है. 


Watch: कानपुर में पुलिस कस्टडी में पति बलवंत की मौत के बाद पत्नी का अल्टीमेटम- '24 घंटे में न्याय नहीं मिला तो...'