Rampur Congres News: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान और पत्नी तंजीम फातिमा के जेल जाने के मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. पार्टी की यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय राय बीते दिनों आजम खान से मिलने सीतापुर भी गए थे. हालांकि उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. हरदोई में भी कांग्रेस नेता अब्दुल्ला आजम से भी मिलने गए थे लेकिन उन्हें भी बैरंग वापस लौटना पड़ा.


आजम खान के समर्थन में खुलकर आने से अब रामपुर में कांग्रेस का संकट बढ़ सकता है. एक ओर कांग्रेस की कोशिश है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव से पहले वह छिटके हुए वर्गों को एक एक कर अपने पाले की ओर लाए तो वहीं सपा नेता के जेल जाने के बाद कांग्रेस की यूपी इकाई के रुख से कई नेता नाराज दिख रहे हैं. हालांकि खुल कर कोई कुछ नहीं कर रहा है.


UP Politics: यूपी में इन सात मुद्दों पर PDA यात्रा निकाल रही अखिलेश यादव की सपा, लोकसभा चुनाव से पहले कामयाब होगा ये प्लान?


राजनीतिक हलकों में अब तो यह भी बात तैरने लगी है कि सालों से कांग्रेस के साथ रहा नवाब परिवार, भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकता है. रामपुर में नवाब परिवार और आजम खान की राजनीतिक अदावत पुरानी रही है. ऐसे में कांग्रेस के आजम के समर्थन से नवाब परिवार बहुत खुश नहीं है. नवाब काजिम अली को बीते साल 2022 में रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान बीजेपी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना को समर्थन देने के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. हालांकि पार्टी से पूर्व सांसद बेगम नूर बानो अभी भी पार्टी में हैं. आजम पर कांग्रेस और यूपी इकाई के अध्यक्ष के रुख पर उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं कहा लेकिन वह आजम के समर्थन को राजनीतिक बात कहती हैं.


बेगम नूर बानो ने क्या कहा?
बेगम नूर बानो ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि अजय राय यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं इसलिए वह जो कुछ कर रहे हैं वह राजनितिक है लेकिन आज़म खान से हमारा कोई संपर्क नहीं है. उधर, बीते साल जब नवाब काजिम अली उर्फ नवेद मियां को पार्टी से निष्कासित किया गया था तब उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए यहां तक कह दिया था कि अब रामपुर में कांग्रेस खत्म हो गई है. पूर्व कांग्रेस नेता ने यहां तक कह दिया था कि नूर महल (नवाब परिवार का आधिकारिक आवास) से कांग्रेस है, कांग्रेस से नूर महल नहीं.


नवेद मियां ने दिया था ये बयान
निष्कासन के बाद ही नवेद मियां ने बीजेपी में शामिल होने की बात कही थी. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात के दौरान बीते साल कहा था कि आजम खान का विरोध करने के लिए उन्हें अगर भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल होना पड़ा तो वह हिचकेंगे नहीं. उनके इसी बयान के आधार पर अब यह अटकलें लग रही हैं कि अगर आजम खान के समर्थन को लेकर कांग्रेस की यूपी इकाई अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं करती तो नवाब परिवार बीजेपी का रुख कर सकता है. बता दें नवेद के पिता मिक्की मियां, पांच बार रामपुर से लोकसभा सदस्य और बेगम नूर बानो दो बार कांग्रेस ही लोकसभा सांसद रह चुकी हैं. 


आजम खान से कांग्रेस के हमदर्दी के मुद्दे पर आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्य और रामपुर में कांग्रेस के सीनियर नेता मुतिउर्रहमान उर्फ़ बबलू मियां ने भी इस मामले पर अजय राय के फैसले से अलग राय जाहिर की. उन्होंने कहा कि आजम खान जब इमरजेंसी में जेल में रहे थे तो उसी समय से हमेशा कांग्रेस के विरोधी रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओ इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में कई बार आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. इतना ही नहीं आजम खान स्थानीय स्तर पर भी रामपुर में हमेशा नवाब ज़ुल्फेकार अली खान उर्फ मिक्की मियां और बेगम नूर बानो पर आपत्तिजनक टिप्णी करते रहे हैं. इसलिए हम आजम खान से कभी हमदर्दी नहीं कर सकते.