UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA में सीटों को लेकर कथित तौर पर रार मची हुई है. यूपी में बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के नेता और काबीना मंत्री संजय निषाद कम से कम दो सीटों पर लड़ना चाहते हैं. वह बिना एक भी सीट के मानने को तैयार नहीं है


अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय निषाद से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक यह मुलाकात रात 8 बजे के करीब होगी.


निषाद पार्टी दो सीटें मांग रही है. उसका कहना है कि पार्टी को कटेहरी और मझवां सीट दी जाए. संजय निषाद और उनके बेटे प्रवीण निषाद कुछ मौकों पर यह भी कह चुके हैं कि अगर निषाद पार्टी को दोनों सीटें नहीं मिलीं तो बीजेपी खुद लड़कर हार जाएगी.


UP By Poll 2024: करहल के चुनावी में मैदान में उतरे अभय राम यादव, अखिलेश यादव का चुनाव में दिया था साथ


संजय निषाद की मांग पर क्या बोली BJP?
उधर, संजय निषाद की इस मांग पर बीजेपी नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि  वह हमारे सहयोगी है, कहीं कोई नाराजगी नहीं है. सबको कुछ मांगने का अधिकार है.बाकी जो भी होगा मिल बाटकर फैसला होगा और सब साथ चुनाव लड़ेंगे.


सीट शेयरिंग को लेकर मची रार के बीच जानकारी है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी और यूपी बीजेपी प्रभारी धरमपाल दिल्ली में ही हैं. ये नेता सीट शेयरिंग को लेकर बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद ही लिस्ट आने के आसार हैं. 


यूपी में 13 नंवबर को राज्य की 9 सीटों के लिए मतदान होगा. इन सीटों पर नामांकन की अंतिम अवधि 25 अक्टूबर है. सभी सीटों पर काउंटिंग 23 नवंबर को होगी. 


यूपी उपचुनाव: एक झटके में खत्म हो जाएगा सपा का 22 साल पुराना गढ़, बिगड़ेगा समीकरण?