UP Politics News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 शपथ लेने के बाद से ही फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है. वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. इसी के साथ मंत्रियों ने अब अपना कार्यभाल संभालना भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में एक बार फिर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बने केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है.  


केशव प्रसाद मौर्य ने संभाला कार्यभार


बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला. इस दौरान मौर्य ने कहा कि, “विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठकर योजना बनाएंगे, जो योजना जिसके लिए बनी है उसे उस तक पहुंचनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.



मौर्य को 6 विभागों की दी गई है जिम्मेदारी


गौरतलब है कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में डिप्टी सीएम बने केशव प्रसाद मौर्य को इस बार पीडब्ल्यूडी विभाग नहीं दिया गया है. हालांकि मौर्य को छह विभाग दिए गए हैं. इनमें ग्रामीण विकास, ग्रामीण इंजीनियरिंग, फूड प्रोसेसिंग, मनोरंजन कर, पब्लिक एंटरप्राइजेज और नेशनल इंटीग्रेशन शामिल हैं.


Padma Vibhushan: यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह को मरणोपरांत मिला पद्म विभूषण, बेटे ने लिया सम्मान


सिराथू सीट से हार के बावजूद योगी सरकार 2.0 में मौर्य बने हैं डिप्टी सीएम


वहीं बता दे कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हे हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद कहा जा रहा था कि केशव प्रसाद मौर्य की कैबिनेट में वापसी मुश्किल है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. योगी सरकार 2.0 में केशल प्रसाद मौर्य दोबारा उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं.


ये भी पढ़ें


Azam Khan: आजम खान आज यूपी विधानसभा में विधायक के तौर पर नहीं ले पाएंगे शपथ, कोर्ट से लगा बड़ा झटका