UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि भाजपा में वही लोग विभीषण हैं, जो सपा-बसपा और कांग्रेस में थे. निषादों का हिस्सा लूट जा रहा था मलाई खा रहे थे और अब फिर भाजपा में आ गए हैं. वे यहां संवैधानिक अधिकार यात्रा लेकर पहुंचे थे, जहां निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. डॉक्टर संजय निषाद ने गोंडा के सर्किट हाउस से संवैधानिक अधिकार यात्रा की शुरुआत की. जो जिले के कई स्थानों पर घूम करके जिले के दो स्थानों पर विधानसभा को संबोधित करेंगे और मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के मसकनवा में इसका समापन किया जाएगा.


संजय निषाद ने कहा कि, 'यह लोग सपा बसपा और कांग्रेस में थे वह तो डूब गई है. अब यहां भी आ रहे हैं भाजपा को भी यह लोग डूबा रहे हैं. जनता के बीच गलत मैसेज दे रहे हैं.'  संजय निषाद ने कहा कि, 43 सीट लोकसभा में हारना क्या कहा जा सकता है. 2018 और 2019 में सपा, बसपा एक थी लेकिन हम लोग ऐतिहासिक वोटो से जीते कुछ सीटे सपा और बसपा ने जीता था. उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा में रहने वाले नेताओं ने ही गलत मैसेज देकर के कहा कि अपना आरक्षण मिलेगा. उधर जाकर के कह दिया कि आरक्षण नहीं मिलेगा, आरक्षण नहीं मिलेगा तो वोट नहीं देना है. 


'विभीषण को करना पड़ेगा किनारे'
संजय निषाद ने कहा कि, भाजपा में रह कर भाजपा के विरोध में वोट डलवाए उसे तो विभीषण कहा जाएगा. निषाद जिस नाव पर रहेगा उसे कभी डूबने नहीं देगा. लेकिन जो छेद करने वाले हैं उनको उठा करके भेजना पड़ेगा. बीजेपी हमारी बड़ी भाई है, हम लोग नाविक हैं. हमारी जिम्मेदारी है जो छेद करने वाले हैं उन्हें उठा करके हम लोग भगाएं. 18 प्रतिशत निषाद समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी के खेवनहार हैं 2019, 2022 में भी थे और 2027 में भी रहेंगे. किंतु जो विभीषण नाव डूबोने के लिए छेद कर रहे हैं उन्हें किनारे करना पड़ेगा.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मांझी समाज के लोगों से मुलाकात को लेकर के डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि, नकल से अकल आती है इस देश का जो मांझी समाज था, उसने भगवान राम को पार उतरा था. मुगलों और अंग्रेजों को मौत के घाट उतारा था. अपनी तरफ दिल्ली चुनाव में रुझान के लिए कुछ भी कर सकते हैं. कांग्रेस जिसने आरक्षण देने की फाइल गायब कराई हो जुबान खराब होती है. मेरी कहते हुए उन विभीषण का दलालों का जो सरकार में रहते हुए मलाई खाते रहे और हमारा समाज बर्बाद होता रहा है.


विपक्षी नेताओं को कुंभ स्नान के लिए किया आमंत्रित
संजय निषाद ने विपक्षी पार्टियों के सभी लोगों को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए अपील की है. बिना भेदभाव के दुनिया के लोग जो यहां पर स्नान करने के लिए आ रहे हैं. उनके स्वागत में खड़े रहे क्योंकि भारतीय संस्कृति उनकी भी है हमारी भी है. प्रयागराज महाकुंभ में योगी कैबिनेट के स्नान करने को लेकर के कहा कि, जब हम नहीं नहाएंगे तो वहां कौन नहाएगा? हम गंगा पुत्र हैं. उन्होंने कहा कि कुंभ को लेकर के जो लोग राजनीति कर रहे हैं और बयान दे रहे हैं. वह कहीं ना कहीं निषाद लोगों को अपमान कर रहे हैं. क्योंकि प्रयागराज की धरती निषाद राज की है.


वहीं वक्फ बोर्ड द्वारा जमीन को लेकर किए गए दावे पर कहा कि, अगर खुदाई में निषाद राज की जमीन साबित हो रही है और वहां पर इन लोगों ने मस्जिद बना दिया है तो उनकी जमीन थोड़ी हो जाएगी. इसलिए मैं कह रहा हूं कि कानून धीरे से आ रहा है. यह वक्फ बोर्ड के लोग अपना बोर्ड को अपने घर में लगा लेंगे. यह भारतीय संस्कृति का देश है. इस तरीके की बयान बाजी करके मुसलमान का हित देखें.


ये भी पढ़ें: बुलंदशहर में रिटार्यड पुलिसकर्मी ने कुत्ते को कार से कुचला, घटना का वीडियो हुआ वायरल, FIR दर्ज