UP Politics News: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय (Rajeev Rai) ने सुभाषपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर जमकर निशाना साधा है. राजीव राय ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर की छड़ी बगैर बैसाखी के नहीं चल सकती है. उनका कुछ तय नहीं रहता है, कब किसके साथ निकाह हुआ, कब किसके साथ तालाक है. राजीव राय ने ओम प्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए कहा कि जो अपनी बातों पर खरा नहीं उतरता है, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

 

सपा के राष्ट्रीय सचिव ने आगे कहा, "जिस बहन मायावती के साथ जाने की बात कह रहे थे, उन्होंने भी उन्हें रास्ता दिखा दिया है. जिन भी बैसाखियों का सहारा लेकर वह राजनीति में आगे बढ़े हैं, कृपया उसका सम्मान करना सीखें." वहीं ओम प्रकाश राजभर से गठबंधन टूट जाने पर उन्होंने कहा कि वे किसी के नहीं हैं तो हमारे कहां से होंगे. वे केवल सत्ता के लिए इधर से उधर भागते हैं.

 


 

ओपी राजभर को वाई प्लस सुरक्षा मिलने पर ये बोले राजीव राय

 

वहीं योगी सरकार की तरफ से ओम प्रकाश राजभर को वाई प्लस सुरक्षा दिए जाने पर राजीव राय ने कहा, "उन पर बीजेपी के गुंडे हमला करते हैं और फिर उनकी सरकार उन्हें वाई प्लस की सुरक्षा दे रही है तो इस पर क्या कहा जाए. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय मऊ जिले में भ्रमण पर थे. इसी दौरान जब मीडिया ने राजीव राय से सपा और सुभासपा के गठबंधन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने ओम प्रकाश राजभर की छड़ी बगैर बैसाखी के नहीं चलने की बात कही.