अरविंद केजरीवाल और अखिलेश में नहीं दिखा तालमेल! इस मुद्दे पर दोनों नेताओं ने किया अलग दावा
UP Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला.
हालांकि एक मुद्दे पर दोनों की राय अलग दिखी. दरअसल, प्रेस वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के 400 सीटों के दावे पर टिप्पणी की. अरविंद ने कहा कि बीजेपी को 400 इसलिये चाहिये क्योंकि ये आरक्षण को हटाना चाहते है. बीजेपी को 220 से कम सीट आ रही है. यूपी ,बिहार ,हरियाणा ,राजस्थान ,पंजाब सब जगह बीजेपी की सीट कम हो रही है. सपा और कांग्रेस के कैंडिडेट को भारी मत से वोट देकर विजयी बनाये.
अखिलेश ने कही ये बात...
वहीं अखिलेश ने जब बीजेपी के चार सौ पार नारे का जिक्र किया तब उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ 143 सीट पाएगी. उनका चार सौ पार का नारे का मतलब है 543 में से 400 पार जो बचा वह उनका है.
योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा दिया जाएगा- लखनऊ में अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
इससे पहले अरविंद ने कहा कि आज लखनऊ में मैं उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से INDIA गठबंधन को वोट करने के लिए अपील करने आया हूं. मैं 4 बातें रखना चाहता हूं- 1) इस चुनाव में PM मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, 2) अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने में CM पद से हटा दिया जाएगा, 3) अगर ये जीत गए तो इनकी पूरी तैयारी है कि ये संविधान बदलकर SC,ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे और 4)देश भर से जो आंकड़े आ रहे हैं वह दिखा रहे हैं कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने वाली है."अरविंद केजरीवाल गुरुवार कोसमाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया.