ओपी राजभर ने बीजेपी पर बढ़ाया और दबाव! बिहार के बाद अब इस राज्य में भी पसार रहे पांव
UP News: यूपी सरकार में मंत्री व एसबीएसपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने राजस्थान में अपने पदाधिकारियों की घोषणा की है. पार्टी ने जय प्रकाश सिंह राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अपना दायरा बढ़ाया दिया है. इसके जरिए वह भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर की पार्टी ने अब राजस्थान में अपने पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा की है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने आज यानी 17 मार्च को राजस्थान के नव नियुक्त पदाधिकारियों की सूची जारी की है. पार्टी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक जय प्रकाश सिंह राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, अभिषेक शर्मा उर्फ भरत शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इनके अलावा राजू सिंह और दीपक सिंह को पार्टी ने प्रदेश सचिव बनाया है. इससे पहले पार्टी ने बिहार में भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर लगातार अपनी पार्टी को विस्तार देने की दिशा में काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि बिहार में 156 सीटों पर हमने काम किया है. इनमें से 29 सीटें ऐसी हैं, जहां हमारे बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता हैं. हम इन 29 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि चाहे NDA के साथ या फिर अकेले ही लड़ना पड़े, तब भी हम बिहार विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे.
बिहार में अकेले चुनाव लड़ेंगे ओपी राजभर!
ओमप्रकाश राजभर ने यह भी दावा किया था कि बिहार की 29 सीटों में हर एक सीट पर हमारे अच्छे वोटर हैं और हमारे वोटर्स ने मन बना लिया है कि इस बार छड़ी के निशान पर वोट देना है. ओपी राजभर ने कहा था कि, हाल ही में बिहार में हुए उपचुनाव में भी हमने लड़ने की तैयारी की थी, लेकिन बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने हमें भरोसा दिया था. हालांकि उनका वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है, हम इंतजार कर रहे हैं. यह साफ है कि हम बिहार में या तो NDA के साथ चुनाव लड़ेंगे, अगर परिस्थिति बनी तो हम अकेले भी लड़ सकते हैं. इसके अलावा राजभर ने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश 2026 पंचायत चुनाव सुहेलदेव भारती समाज पार्टी अकेले अपने दम पर लड़ेगी.
ये भी पढ़ें: संभल में नेजा मेले पर लगी रोक! सालार मसूद गाजी के नाम पर नहीं होगा आयोजन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
