UP Politics: ओम प्रकाश राजभर का सपा प्रमुख पर बड़ा हमला, सीएम योगी और अखिलेश को लेकर किया बड़ा दावा
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल में जगह मिलने को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि - उन्हें किसी भी प्रकार की जल्दीबाजी नहीं है.
UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर वाराणसी पहुंचे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने I.N.D.I.A अलायंस , सपा, बीजेपी समेत कई मुद्दों पर जवाब दिए. इतना ही नहीं उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर बड़ा दावा किया. सुभासपा नेता ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद कई नेता NDA में आ जाएंगे. उन्होंने राहुल गांधी पनौती वाले बयान पर भी टिप्पणी की.
राजभर ने कहा कि राहुल गांधी चुनावी जनसभा से प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाना साधते हुए पनौती कहते हैं जो बिल्कुल उचित नहीं है. असल मायने में तो वह खुद पार्टी के लिए पनौती साबित हो रहे हैं. लगातार 2014 के बाद से उनकी पार्टी हारते आ रही है और इस बार भी 2024 में उनकी करारी शिकस्त होनी तय है . इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन के कई नेता हमारे संपर्क में है, जल्द ही वह एनडीए में शामिल होंगे.
'अखिलेश यादव खुद योगी सरकार के लिए समर्पित'
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मिर्जापुर के दलित घर जाने पर उन्होंने मंत्री नंद गोपाल नंदी पर निशाना साधा जबकि उन्होंने खुद अपने कार्यकाल में किसी भी वर्ग का भला नहीं किया. और इसीलिए अपनी कमियों को छुपाने के लिए अखिलेश यादव खुद योगी सरकार के लिए समर्पित हैं. 2024 के लिए अखिलेश यादव स्वयं एनडीए गठबंधन को मदद कर रहे हैं. दिन में वह उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हैं जबकि रात में सीधे मुख्यमंत्री जी के आगे नतमस्तक रहते हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल में जगह मिलने को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि - उन्हें किसी भी प्रकार की जल्दीबाजी नहीं है. एनडीए शीर्ष नेतृत्व का जो भी फैसला होगा वह उन्हें स्वीकार होगा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने तय कर लिया है कि NDA को 2024 लोकसभा चुनाव जीताकर प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर बैठाना हैं और इसके लिए मैं ओमप्रकाश राजभर पूरी तरह चुनावी मैदान में जुट चुका हैं.