UP Politics: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के एक बयान ने राज्य में सियासी पार फिर बढ़ा दिया है. अब ओपी राजभर ने अपने बयान के जरिए बीजेपी (BJP) में शामिल होने के संकेत दिए हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) पर तंज कसा है. 


मऊ पहुंचे सुभासपा प्रमुख ने अपने ताजा बयान में कहा, "राजनीति में कोई कसम किसी ने खायी है. क्या यूपी में बीजेपी और सपा का गठबंधन एक होने की संभावना कभी थी? बीजेपी और पीडीपी एक हो सकते हैं. अलगाववाद का नारा पीडीपी को बीजेपी के लोग बताते थे. लेकिन दोनों ने मिलकर कश्मीर में सरकार चलाई थी. राजनीति में नेता बार बार कहता हूं कि नेता दुमुहिया सांप होते हैं. कब क्या बोल देंगे कुछ पता नहीं."



UP Politics: सपा नेताओं को पसंद आई शिवपाल की सलाह, भाया अखिलेश यादव का नया नाम, लगने लगे पोस्टर-बैनर


यूपी सरकार के मंत्री ने क्या कहा था?
हालांकि इससे पहले यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने राजनीति में नई संभावनाओं के बारे में चर्चा की थी. तब उन्होंने ओम प्रकाश राजभर के सवाल पर कहा था, "ओम प्रकाश राजभर अब कहीं जाने वाले नहीं हैं. दुध का जला मंठा फूंक-फूंक कर पीता है. सपा गठबंधन बेमेल गठबंधन है, वे उसमें अब कभी नहीं जाएंगे." वहीं दूसरी ओर जब ओम प्रकाश राजभर से शिवपाल यादव पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "अब तलाक मिल गया तो वहां से तलाक अब कबूल कर लिया. दोस्ती अलग बात है. शिवपाल के पास जाएंगे. 18  के बाद 19 को बात करेंगे और उनसे मिलेंगे."


बता दें कि ओम प्रकाश राजभर बीते लंबे वक्त से सपा और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वहीं कई मौकों पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी. जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई थी. इसके अलावा उनकी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है.