Om Prakash Rajbhar on Yogi Adityanath: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एनडीए में शामिल होने के बाद सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आगे की रणनीति में जुट गए हैं. राजभर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) से मुलाकात की. इसके बाद वो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) से मिले और फिर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से भी उन्होंने शिष्टाचार मुलाकात की है. राजभर ने दावा किया कि उनके बीजेपी के साथ आने से सीएम योगी आदित्यनाथ काफी खुश हैं. उनके कहने पर ही वो दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने गए थे.


दरअसल, ओम प्रकाश राजभर जब से एनडीए में शामिल हुए हैं तब से सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से उन्हें लेकर कोई ट्वीट या शुभकामना संदेश नहीं आया है. ऐसे में कई विरोधी दलों समेत ये चर्चा की जा रही थी कि आखिर सीएम योगी ने उन्हें लेकर कोई ट्वीट क्यों नहीं किया जिस पर अब राजभर ने सफाई दी है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात करने के बाद वो सीएम योगी से मिले हैं. मुख्यमंत्री उनके एनडीए में शामिल होने पर काफी खुश हैं. हम उनके कहने पर ही दिल्ली गए थे. 13 जुलाई को मुख्यमंत्री ने ही हमें दिल्ली जाकर सारी बातें फाइनल करने के लिए कहा था.



राजभर के आने से खुश नहीं सीएम योगी!


राजभर ने दावा किया "सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनसे कहा था कि दिल्ली जाकर सारी बातें फाइनल करें ताकि आगे की लड़ाई को बढ़ाया जाए. जब हमने उनसे कहा कि सब लोग सवाल उठा रहे हैं कि आपकी ओर से कोई ट्वीट नहीं आया तो उन्होंने कहा कि हमने तो खुद ही आपको वहां भेजा था. जब गृहमंत्री अमित शाह यूपी आए थे तो हमने ही कहा था कि ओम प्रकाश राजभर जी को शामिल कर लीजिए नहीं तो बहुत मुश्किल हो जाएगा. अगर कोई विरोधी उनका विरोध करता है तो उनके विषय में बताइए."


सुभासपा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात कर एक बार फिर से राजभर जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की है. इसके साथ ही एक पत्र भी दिया है, जिसमें आजमगढ़ की लालगंज सीट पर पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए अपील की गई है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बीजेपी को छह सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे वो यहीं से लोकसभा चुनाव की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं. 


Manipur Violence: मणिपुर की घटना पर मायावती ने की संसद में सार्थक चर्चा की मांग, कहा- 'इस मुद्दे पर न हो राजनीति