Firozabad News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) फिरोजाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. यहां उन्होंने उप चुनाव के साथ-साथ कई मुद्दों पर बात की. ओमप्रकाश राजभर ने यहां अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) और निकाय चुनाव पर भी बात की.
मैनपुरी उपचुनाव को लेकर क्या कहा?
यहां उनसे सवाल किया गया कि मैनपुरी उपचुनाव के बारे में कैसा रिस्पॉन्स आ रहा है. इस सवाल के जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैनपुरी से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से रमाकांत कश्यप को उम्मीदवार बनाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के खतौली सीट से रमेश पजापति को मैदान में उतारा गया है. रजाभर ने कहा कि हमारे नेता गांव-गांव जाकर बता रहे हैं कि वो चुनाव क्यों लड़ रहे हैं.
चाचा-भतीजे को लेकर क्या कहा?
राजभर शिवपाल और अखिलेश यादव दोनों के करीब रहे हैं. पहले अखिलेश याद के साथ अब कहीं न कहीं शिवपाल यादव के साथ है. ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या चाचा-भतीजे साथ आएंगे. इस सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि हम काफी कोशिश करके अखिलेश यादव और शिवपाल दोनों को एक साथ ले आए लेकिन अखिलेश यादव उन्हें अपने साथ नहीं रख पाए. उन्होंने कहा अखिलेश यादव नहीं चाहते कि परिवार एक रहे, उन्हीं के परिवार से अपर्णा अलग हुई हैं. उन्हीं के परिवार से शिवपाल अलग हुए हैं उन्होंने कहा कि जिस परिवार में एकता नहीं है वहां नुकसान होना तय है.
निकाय चुनाव पर भी बोले
निकाय चुनाव के लेकर भी राजभर से सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि क्या आपकी पार्टी निकाय चुनाव लड़ेगी? इसके जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी अकेले दम पर पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ेंः Khatauli Bypoll: खतौली उपचुनाव के लिए सपा गठबंधन से RLD ने तय किया उम्मीदवार, जानिए किसे मिल सकता है टिकट