UP Politics: अम्बेडकरनगर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बीजेपी (BJP) से नजदीकियों की बात को एक बार फिर नहीं नकारा है. ओम प्रकाश राजभर अम्बेडकरनगर कार्यकताओं की बैठक करने आये थे. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जैसे बिहार के जंगलराज की बात होती है, ठीक वैसे ही सपा सरकार के गुंडा राज की बात होती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा और गाजियाबाद जाकर अंधविश्वास को तोड़ा है.


अखिलेश यादव के वार पर ओमप्रकाश राजभर बोले


अखिलेश यादव के कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाने पर ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में सपा वाले थाने से अपराधी को छुड़ाकर चले जाते थे. जैसे बिहार में जंगलराज  की चर्चा होती है, वैसे ही सपा सरकार में गुंडाराज की चर्चा होती है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शान में कसीदे गढ़े. राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लंबे समय से चले आ रहे अंधविश्वास को तोड़ा है. गाजियाबाद और नोएडा कोई भी मुख्यमंत्री नहीं जाता था.


बीजेपी के साथ गठबंधन पर लगाई उदाहरण की झड़ी


माना जाता था गाजियाबाद और नोएडा जाने से सत्ता की वापसी नहीं होती है. राजभर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने दोनों जगहों का दौरा कर दोबारा सरकार बनाई. बीजेपी के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि दोनों की विचारधारा एक है सिर्फ रास्ते अलग हैं. राजनीति में संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं. कभी किसी ने सोचा था कि पीडीपी के साथ बीजेपी का गठबंधन होगा लेकिन हुआ. बिहार में लालू नीतीश का गठबंधन हुआ. यूपी में सपा बसपा का समझौता हुआ. गठबंधन की संभावना हमेशा बनी रहती है. चुनाव से 4- 5 महीने पहले ही गठबंधन होता है. अभी दोनों दलों के बीच बातचीत चल रही है.


UP Politics: दलित, पिछड़ा और मुस्लिम को एक साथ लाने में जुटीं मायावती, जानें- क्या है BSP का प्लान?