UP में BJP की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं ओपी राजभर, चार नाम लेकर जाएंगे दिल्ली
UP News: योगी सरकार में कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्री बनाए गए ओम प्रकाश राजभर ने विधान परिषद चुनाव पर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी के लिए सुभासपा प्रमुख का बयान टेंशन बढ़ाने वाला हो सकता है.
![UP में BJP की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं ओपी राजभर, चार नाम लेकर जाएंगे दिल्ली UP Politics Om Prakash Rajbhar will go with four names for MLC Elections 2024 UP में BJP की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं ओपी राजभर, चार नाम लेकर जाएंगे दिल्ली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/bac11ae3d68b9fd62f53f65f5390be8d1709894919532211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP MLC Elections 2024: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव की गहमा गहमी तेज हो गई है. विधान परिषद की 13 सीटों पर वोटिंग 21 मार्च को होगी. इस बीच, सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बता दें कि कैबिनेट विस्तार में ओम प्रकाश राजभर को मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनने के बाद ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को बलिया पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि चार प्रत्याशियों के नाम दिल्ली लेकर जाएंगे.
ओम प्रकाश राजभर ने बढ़ायी बीजेपी की टेंशन
बीजेपी आलाकमान के साथ विधान परिषद उम्मीदवारों पर चर्चा की जाएगी. योगी सरकार में नए मंत्री ओम प्रकाश राजभर का 'गब्बर' वाला बयान सुर्खियों में था. गब्बर वाले बयान के सवाल पर उन्होंने पत्रकार को सपा का एजेंट बताया. उन्होंने पत्रकार को बेरोजगारी, शिक्षा और समाज में असमानता पर सवाल पूछने की चुनौती दी. ओम प्रकाश राजभर ने खुद को खलनायक नहीं बल्कि नायक माना. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मऊ में ओम प्रकाश राजभर ने सुभासपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.
गब्बर वाले बयान के बाद जानिए क्या दी सफाई
मोहम्मदाबाद की सभा में उन्होंने कहा था, ‘थाने में सफेद गमछा के साथ मत जाओ बल्कि पीला गमछा लगाओ. पीला गमछा पहनकर थाने में जाने पर दरोगा को ओम प्रकाश राजभर दिखाई देगा.' आगे उन्होंने कहा था कि दरोगा, डीएम, एसपी में पावर नहीं है फोन लगाकर पूछने की कि मंत्री ने भेजा है. फिल्म शोले में एक गब्बर था, मुझे भी गब्बर समझ लो. ओम प्रकाश राजभर का गब्बर वाला बयान चर्चित हो गया. पत्रकार के सवाल पूछने पर उन्होंने अखिलेश यादव का एजेंट बताया. बता दें कि सुभासपा लोकसभा चुनाव से पहले बने एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. एनडीए में शामिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर की लंबे समय से मंत्री बनने की आस पूरी हुई है.
मायावती के साथ अपना वीडियो साझा कर आकाश आनंद ने दिया सियासी संदेश, कांशी राम भी आए नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)