UP Politics: महाराष्ट्र स्थित नागपुर में हुई हिंसा पर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है. एक ओर जहां बीजेपी ने इस घटना की निंदा की है तो वहीं सपा ने महाराष्ट्र में सत्ताधारी दल पर ही आरोप मढ़ दिए हैं.


नागपुर हिंसा पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "इस घटना को मैं अच्छा नहीं मानता हूं क्योंकि देश में औरंगजेबी सोच वैसे भी समाप्त रही है लेकिन विपक्ष औरंगजेबी सोच को बार-बार जीवित करती है. मैं समझता हूं कि कांग्रेस को औरंगजेब के जिन से बचना चाहिए और औरंगजेबी सोच की जगह पर अब्दुल कलाम जी की सोच लाए या कोई और सोच लाए तो ज्यादा बेहतर होगा."


दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी यही चाहती थी और वही हो रहा है.


नागपुर हिंसा पर चंद्रशेखर आजाद की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- BJP जमीन के दो गज नीचे...


हिंसा के बाद नागपुर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया
बता दें औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन के बाद हिंसा भड़कने के चलते नागपुर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.  इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य नागपुर में सोमवार शाम  भड़की हिंसा में तीन पुलिस उपायुक्तों समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्होंने कहा कि हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.


पुलिस ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकडगंज, पाचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाडा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है.इसमें कहा गया कि कर्फ्यू के दौरान संबंधित क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त आवश्यकतानुसार वाहनों की आवाजाही पर फैसला लेंगे.


अधिकारियों ने कहा कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में तब हिंसा भड़क उठी जब अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान धर्मग्रंथ जलाया गया है.