UP News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के यूपी की फूलपुर सीट से लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) लड़ने की चर्चाओं का दूसरी सियासी पार्टियां अपने नफे नुकसान के हिसाब से आकलन कर रही हैं और इस मुद्दे पर फौरन कुछ भी बोलने से बचना चाहती हैं. इस बारे में जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी से सवाल किया गया तो कोई सियासी प्रतिक्रिया देने के बजाय उन्होंने मामले से सीधे तौर पर पल्ला झाड़ लिया.


सांसद प्रमोद तिवारी ने कसा तंज


राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई भी जानकारी नहीं है. उन्हें यह लगता है कि यह खबर सही नहीं है. इस बारे में ज्यादा बेहतर जवाब खुद नीतीश कुमार या उनकी पार्टी के लोग ही दे सकते हैं. प्रमोद तिवारी ने यह तंज जरूर कसा है कि नीतीश कुमार को अगर चुनाव लड़ना होगा तो वह बिहार से लड़ेंगे. 


राज्यसभा के कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार पंडित नेहरू की सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो यह भी याद रखना चाहिए कि फूलपुर के नजदीक की रायबरेली सीट से इंदिरा गांधी चुनाव लड़ती थीं और अमेठी सीट से राजीव गांधी चुनाव लड़ते थे. 


माना यह जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी यह चाहती है कि बीजेपी के खिलाफ बनने वाले मोर्चे की अगुवाई वह खुद करें बाकि नेता कांग्रेस का नेतृत्व स्वीकार करें. इसी वजह से प्रमोद तिवारी इस सवाल पर अनजान बनकर जवाब देते रहे.


इसे भी पढ़ें:


Gonda Weather Update: एक घंटे की बारिश ने खोल दी गोंडा नगरपालिका के दावों की पोल, सड़कों पर रेंगती दिखीं गाड़ियां


पीएम मोदी को सीधी चुनौती देंगे नीतीश कुमार, इन दो नेताओं को दिया गया बड़ा टास्क, यूपी में विपक्ष होगा गोलबंद