UP Politics: 'योगी सरकार में बनेंगे 8 नए मंत्री, ओम प्रकाश भी लेंगे शपथ', OP राजभर का दावा
UP Politics: योगी सरकार में मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर सुभासपा नेता ओपी राजभर ने फिर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही मंत्री बनेंगे.
Yogi Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने फिर एक बार फिर कहा है कि जल्दी ही यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बनेंगे. उन्होंने मंत्रीमंडल विस्तार पर कहा कि बहुत जल्द मंत्रिमंडल विस्तार होगा. कुल आठ नये मंत्री बनने जा रहे हैं.
ओम प्रकाश राजभर कब मंत्री बनेंगे इसे लेकर अक्सर कई तरह के क़यास लगते रहते है. इन तमाम बातों का अब राजभर ने ख़ुद ही जवाब दिया है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही यूपी में योगी कैबिनेट का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि इसमें कुल आठ मंत्री बनने जा रहे हैं. इनमें से एक मैं भी हूं. राजभर ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि अखिलेश यादव भी नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम कर रहे हैं. वो अलग हटकर बीजेपी के मदद कर रहे हैं.
राजभर ने फिर किया जीत का दावा
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. राजभर का दावा है कि इस बार एनडीए गठबंधन को यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल होगी. राजभर ने कहा कि मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को कुछ लोग हटकर और कुछ सटकर पीएम बनाना चाहते हैं. अखिलेश यादव हटकर यही काम कर रहे हैं और मैं बीजेपी के साथ सटकर ये काम कर रहा हूं.
दरअसल ओम प्रकाश राजभर ने यूपी विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था. लेकिन ये गठबंधन ज़्यादा दिन नहीं चल पाया और फिर सुभासपा सपा से अलग हो गई, जिसके बाद राजभर एक बार फिर से एनडीए में शामिल हो गए. तभी से उनके यूपी सरकार में मंत्री बनाए जाने के क़यास लगाए जा रहे हैं. लेकिन, अब तक न तो कैबिनेट का विस्तार हुआ है और न ही उन्हें मंत्री बनाया गया है. कई बार सदन में सपा ने उन्हें मंत्री नहीं बनाने पर चुटकी भी ली है.