दिल्ली और बिहार में अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद पीएम मोदी से मिले ओपी राजभर, इन मुद्दों पर की चर्चा
UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान राजभर के बेटे अरविंद भी उनके साथ थे.
UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के पहले राजभर ने मंगलवार को ही कहा था कि दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव में अगर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA में सीट नहीं मिली तो वह अकेले लड़ेंगे.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर ओपी राजभर ने पीएम मोदी संग मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा भी हुई. राजभर ने लिखा- नववर्ष की पूर्व संध्या पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री आवास, नई दिल्ली में सुभासपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ अरविंद राजभर के साथ मुलाकात कर नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं.
नववर्ष की पूर्व संध्या पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से प्रधानमंत्री आवास, नई दिल्ली में सुभासपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मा० डॉ अरविंद राजभर जी के साथ मुलाकात कर नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं।
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) January 1, 2025
इस दौरान उत्तर प्रदेश के वंचित वर्गों, गरीबों, युवाओं और… pic.twitter.com/Rxv4FgGNVb
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
उन्होंने लिखा कि इस दौरान उत्तर प्रदेश के वंचित वर्गों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान पर चर्चा हुई. कैबिनेट मंत्री ने लिखा- मुख्य रूप से आयुष्मान कार्ड को सभी के लिए लागू करने, एक देश-एक शिक्षा नीति लाने, राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल करने और एक देश-एक चुनाव नीति पर विचार-विमर्श किया गया.
मोहम्मद कैफ के संगम में डुबकी लगाने पर सियासी हलचल तेज, अब स्वामी रविंद्र पुरी ने दी प्रतिक्रिया
उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री से बिहार के गरीबों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर भी चर्चा हुई. रोहिणी आयोग और सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर भी विचार विमर्श किया गया. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए हम निरंतर कार्य करते रहेंगे. नववर्ष 2025 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!