UP News: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर लगातार समजवादी पार्टी पर हमलावर हैं. अब उन्होंने समाजवादी पार्टी के खात्मे की बात कही है. मऊ जिले के नगर क्षेत्र में हिंदी भवन के सभागार में ओमप्रकाश राजभर के राष्ट्रीय सुहेलदेव पार्टी की मंडल की सावधान यात्रा के तहत बैठक हुई. 


इस बैठक में ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं को अपने तेल अपने खर्चे पर गाड़ियों को लेकर इस यात्रा में पहुंचने का आह्वान किया है. इसके अलावा उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अखिलेश यादव पर सीधा निशाना करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को खत्म कर देना है.


वापस 45 पर ला देंगे


उन्होंने कहा कि अगर ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी को 47 से 125 के पार ले जा सकता है, तो वैसे उन्हें दोबारा 45 पर ला देगा. अखिलेश यादव ने ओमप्रकाश राजभर से पंगा लिया है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में कांग्रेस अपने में पिट रही है. बहुजन समाज पार्टी अपने में पिट रही है. अब भाजपा और समाजवादी पार्टी ही बची है। इस बार हमारे निशाने पर सपा है.


हाल ही में मुख्यमंत्री से मिले थे राजभर


मालूम हो कि हाल ही में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने सीएम योगी की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने राजभर जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के संबंध सरकार की ओर से की गई पहल पर मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि सही मायने में मोदी और योगी ही पिछड़े समाज को मुख्य धारा में लाने का काम कर रहे हैं.


राजभर ने कहा कि विमुक्त जातियों में 'भर-राजभर' छूट गयीं थी. इसी मामले को लेकर मैं मुख्यमंत्री से मिला था. मुख्यमंत्री ने तत्काल फाइल बनाकर केंद्र सरकार को भेजने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने 'भर-राजभर' जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को सहमति दी है. हम मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं. मुख्यमंत्री को मैं बधाई देता हूं कि वो मेरे बातों को लेकर गंभीर हुए और इसपर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.