UP Politics: चंदौली पहुंची ओपी राजभर की सावधान यात्रा, बोले- 'हम लड़ रहे हैं पिछड़े और दलितों की लड़ाई'
ओम प्रकाश राजभर की सावधान यात्रा रविवार को यूपी के चंदौली पहुंची. उन्होंने कहा कि हम पिछड़े, दलित, वंचित और शोषित की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनकी ये यात्रा 26 सितंबर को लखनऊ से शुरू हुई थी.
UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर चंदौली में सकलडीहा विधानसभा सीट के नोनार गांव में पहुचे. इस यात्रा की शुरुआत लखनऊ से हुई थी और बिहार के कई जिलों का भ्रमण करते हुए अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की सावधान यात्रा रविवार चंदौली पहुंची. सावधान यात्रा में ओम प्रकाश राजभर और उनके दोनों पुत्रों के साथ स्थानीय नेता रथ पर सवार हैं. बीच-बीच में लोगों ने इस यात्रा का स्वागत भी किया.
सोनार गांव में एक सभा आयोजित की गई थी जहां राजभर समाज के लोग अधिक संख्या में पहुंचे थे. ओम प्रकाश राजभर ने अपने समाज के लोगों से हाथ मजबूत करने और अपना साथ देने का आह्वान किया. इसके साथ ही कहा कि हम आपकी लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं और लड़ेंगे.
पिछड़े, दलित, वंचित और शोषित की लड़ाई लड़ रहे हैं- राजभर
एबीपी गंगा से खास बातचीत करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अति पिछड़े दलित वंचित शोषित की हम लड़ाई लड़ रहे हैं. लखनऊ से यात्रा को शुरू किया था और बिहार में कई जिलों आरा, सासाराम, कैमूर होते हुए हम आपके जिले चंदौली में आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमको तलाक दे दिया और हमने उस तलाक को कबूल कर लिया.
26 सितंबर को लखनऊ से शुरू हुई थी सावधान यात्रा
वहीं पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर एबीपी गंगा से खास बातचीत करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ''मोदी जी और योगी जी ने अंधविश्वास को तोड़ दिया. कई बार वह नोएडा गए पहले के मुख्यमंत्री नोएडा जाने में डरते थे. हमने योगी जी से मिलकर राजभर समाज को पिछड़ी जाति में शामिल करने के लिए कहा और गरीबों का मकान ना तोड़ा जाए. दोनों बात से योगी जी सहमत हुए और अपने अधिकारियों को आदेश दिया.'' गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर की ये सावधान यात्रा 26 सितंबर को लखनऊ से शुरू हुई थी. ये यात्रा 27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में खत्म होगी.
Watch: 'बिका और डरा हुआ मुसलमान ही जायेगा उनके साथ', BJP के पसमांदा सम्मेलन पर सपा सांसद बर्क