UP Politics: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2024) से पहले खबर है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में दरार पड़ गई है. दावा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बीजेपी से नाराज हैं. दावा है कि वह यूपी में योगी मंत्रीमंडल विस्तार न होने से खफा हैं. लगातार वादे और बातचीत के बाद भी मंत्री न बनाए जाने से राजभर कथित तौर पर नाराज बताए जा रहे हैं.
दीगर है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से यूपी में 8 राज्यसभा कैंडिडेट्स के नामांकन में भी वह शामिल नहीं हुए. 14 फरवरी और 15 फरवरी को बीजेपी के प्रत्याशियों ने नामांकन किया लेकिन ओपी राजभर मौजूद नहीं रहे. वहीं निषाद पार्टी या निर्बल भारतीय शोषित हमारा आम दल के नेता संजय निषाद और अपना दल सोनेलाल के नेता आशीष पटेल दोनों दिन नामांकन के वक्त मौजूद रहे.
जब भी विस्तार होगा, मैं बनूंगा मंत्री- राजभर
बता दें आज से करीब डेढ़ साल पहले जब राष्ट्रपति के लिए चुनाव हुआ था तब भी राजभर ने भाजपा के पक्ष में वोट किया था. जुलाई 2023 में राजभर दोबारा NDA गठबंधन में शामिल हुये उसके से लगातार उनके मंत्री बनने के कयास लगते रहे और अब उनके विपक्षी इसको लेकर तंज कसते हैं.
UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर पल्लवी पटेल का पलटवार, कहा- 'विश्वासघात हमारे खून में नहीं'
इतना ही नहीं बीते दिनों जब सपा से बीजेपी में आए दारा सिंह चौहान को एमएलसी का टिकट मिला तब भी यह माना जा रहा था कि जल्द ही मंत्रीमंडल विस्तार हो सकता है. बीजेपी के साथ आने के बाद से ही राजभर कई बार कह चुके हैं कि जब भी मंत्रीमंडल विस्तार होगा वह मंत्री बनेंगे. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी.