Pallavi Patel vs Ashish Patel: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल सोनेलाल पटेल के नेता आशीष पटेल पर इन दिनों करप्शन के आरोप और आरक्षण के तहत नौकरी न देने का आरोप है. अपना दल कमेरावादी की नेता और समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बुधवार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर एसआईटी जांच की मांग की है.
इन सबके बीच उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा खुलासा किया है. उनके दावे के मुताबिक मामला करप्शन और आरक्षण की लड़ाई का है ही नहीं. राजभर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि- हमसे और आशीष से कोई बात नहीं हुई है. जब आशीष से बात होगी तो उनसे हम बात करके आपको बताएंगे. विवाद जो है वह राजनीतिक विरासत का है. इसको लेकर लड़ाई हो रही है. आशीष पटेल आगे निकले और मंत्री बन गए. उन्होंने डॉक्टर सोनेलाल पटेल की विरासत को आगे बढ़ाया है. अब उस विरासत को लेने को लेकर लड़ाई हो रही है. वर्चस्व की बात है. और कोई बात नहीं है.
क्या है मामला?
आशीष द्वारा सरकार के अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों पर राजभर ने कहा कि उनसे मिलेंगे तो पूछेंगे कि क्या बात है अभी कोई जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया से थोड़ी बहुत जानकारी है पर उनसे मिलने तब बात करेंगे कोशिश करेंगे कि उनसे आज मुलाकात हो.
UP Politics: असदुद्दीन ओवैसी को ओपी राजभर ने दिया करारा जवाब, पूछा- उनके पास खतौनी है क्या?
आशीष पटेल पर पल्लवी के आरोप हैं कि उन्होंने नियम विरुद्ध जाकर भर्तियां की हैं. इन आरोपों पर आशीष पटेल ने कहा है कि उनके खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है. अगर सरकार चाहे तो इस मामले में सीबीआई जांच करा ले. आशीष पटेल ने राज्य सरकार के एक विभाग के सचिव पर भी गंभीर आरोप लगाए थे.